Student Jumped Third Floor: बोधि इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या डोली चौहान निलंबित, FIR दर्ज होने के बाद एक्शन, तीसरी मंजिल से कूदा था छात्र

Principal Dolly Chauhan suspended: आदिवासी छात्र संगठनों ने स्कूल के बाहर धरना देने पहुंच गए थे. इस दौरान उन्होंने प्राचार्य और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही स्कूल की मान्यता निरस्त करने की मांग की थी. धरना देने के बाद रात में प्राचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bodhi International School principal Dolly Chauhan suspended: छात्र के तीसरी मंजिल (Student Jumped from Third Floor) से कूदने के मामले में बोधि इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने प्राचार्या डोली चौहान को निलंबित कर दिया है. यह एक्शन एफआईआर दर्ज होने के बाद हुआ है. इससे पहले जिला शिक्षा केंद्र ने पांच सदस्यी जांच कमेटी गठित की. 

दरअसल, छात्र ने अपने बयान में पुलिस को बताया था कि मोबाइल फोन स्कूल लाने की बात पर प्राचार्या ने उसे स्कूल से निकालने और करियर खत्म करने की धमकी दी थी. इसी प्रताड़ना से भयभीत होकर वह तीसरी मंजिल से कूद गया था. फिलहाल घायल छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थिति गंभीर बनी हुई है. 

पांच सदस्यी जांच कमेटी गठित

इस मामले की जांच के लिए जिला शिक्षा केंद्र ने पांच सदस्यी जांच कमेटी गठित की है. ये जांच कमेटी तीन दिन में मामले की जांच कर जिला शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट सौंपेगी.

प्राचार्या के खिलाफ FIR दर्ज

इस घटना के बाद आदिवासी छात्र संगठनों ने स्कूल के बाहर धरना देने पहुंच गए थे. इस दौरान उन्होंने प्राचार्य और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही स्कूल की मान्यता निरस्त करने की मांग की थी. धरना देने के बाद रात में प्राचार्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. 

Advertisement

तीसरी मंजिल से छात्र ने लगाई थी छलांग

दरअसल, रतलाम शहर के डोंगरे नगर स्थित एक निजी बोधि इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को कक्षा 8वीं के एक छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था. गंभीर रूप से घायल छात्र को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका उपचार जारी है.

जानकारी के अनुसार, छात्र ने गुरुवार को स्कूल में मोबाइल लाकर रील बनाई थी और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया था. मामला संज्ञान में आने पर स्कूल प्रबंधन ने शुक्रवार को छात्र के अभिभावक को बुलाया था.

Advertisement

स्कूल की प्राचार्य डॉली चौहान ने बताया था कि छात्र के पिता को बुलाकर उनसे बात शुरू ही करने वाले थे कि इससे पहले ही छात्र अचानक दौड़ते हुए स्कूल की तीसरी मंजिल पर पहुंच गया और नीचे छलांग लगा दी.

ये भी पढ़ें: MP Assembly Winter Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, SIR और कफ सिरप पर जोरदार हंगामे के आसार, विधायकों ने लगाए 1497 सवाल

Advertisement

ये भी पढ़ें: Collector Sudhir Kochhar: रैन बसेरा के बाहर बिलखते मिले मुसाफिर, कलेक्टर सुधीर कोचर ने खुद को बताया दोषी, मुसाफिरों से मांगी माफी

Topics mentioned in this article