क्रिप्टोकरेंसी की अंधी कमाई ने बिगाड़ी नीयत, दोस्त ने किया दोस्त का अंधा कत्ल, ऐसे हुआ खुलासा

Cryptocurrency murder case: दरअसल, हत्यारोपी भार्गव ने मृतक को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह दी थी, लेकिन निवेश किए हुए पैसे नेअंधाधुंध कमाई की तो आरोपी की नीयत खराब हो गई और उसने मृतक को मुनाफे की राशि लौटाने के बजाय उसकी हत्या के लिए अपने चार दोस्तों को सुपारी दे दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cryptocurrency investment murder

Cryptocurrency Investment: बालाघाट जिले में एक युवक के अंधे कत्ल के आरोप में पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. मृतक के अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि मृतक की हत्या को उसके दोस्त ने अंजाम दिया, क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी में हुई अंधाधुंध कमाई ने उसकी नीयत खराब कर दी थी. 

Gold In India: भारत में इनके पास है 24 हजार टन गोल्ड? दुनिया का 11 फीसदी सोना!

दरअसल, हत्यारोपी भार्गव ने मृतक को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह दी थी, लेकिन निवेश किए हुए पैसे नेअंधाधुंध कमाई की तो आरोपी की नीयत खराब हो गई और उसने मृतक को मुनाफे की राशि लौटाने के बजाय उसकी हत्या के लिए अपने चार दोस्तों को सुपारी दे दी.

आरोपी ने क्रिप्टोकरेंसी में अंधाधुंध कमाई का सब्जबाग दिखाकर पैसे मांगे

रिपोर्ट के मुताबिक क्रिप्टोकरेंसी में अंधाधुंध कमाई का सब्जबाग दिखाकर आरोपी भार्गव शिवहरे ने वाहनों के शौंकीन मृतक दयानंद नगपुरे से लाखों रुपए लिए थे, लेकिन क्रिप्टोकरेंसी में उसकी आशा से अधिक हुए मुनाफे ने आरोपी की नीयत खराब कर दी और उसने मुनाफे के पैसे देने के बजाय दोस्त को ही किनारे लगा दिया. 

दोस्त दयानंद की हत्या के लिए आरोपी ने बाकायदा 3 लाख की सुपारी दी

बताया जाता है क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग सिद्धहस्त आरोपी भार्गव को दोस्त दयानंद नगपुरे द्वारा बार-बार तकादा किए जाने से परेशान हो गया और एक महीने पहले अपने दोस्तों की मदद से मृतक को रास्ते से हटाने के लिए योजना बना ली थी. आरोपी ने दोस्त दयानंद की हत्या के लिए दो दोस्तों को बाकायदा 3 लाख की सुपारी दी थी.

नाग ने तड़प-तड़प कर दे दी जान, घंटों निहारती रही नागिन, वायरल हो रहा दिलदहलाने वाला वीडियो

क्रिप्टोकरेंसी में अंधाधुंध कमाई की बात सुनकर मृतक दयानंद नगपुरे ने वाहन बिजनेस की गाढ़ी कमाई और दोस्तों से लिए पैसा निवेश के लिए आरोपी भार्गव को दिया था, लेकिन अंधाधुंध मुनाफे से अंधे हुए आरोपी ने दोस्त को डील के पैसे चुकाने के बजाय उसकी हत्या की साजिश रच दी. 

जाइलो कार में बैठकर आए मृतक का गला कसकर आरोपी ने कर दी हत्या  

अंधे कत्ल का खुलासा करने वाली पुलिस ने बताया कि आरोपी भार्गव शिवहरे ने मृतक दयानंद को पैसा देने के बहाने एक गाड़ी में ग्राम खुटिया ले गया, जहां घात लगाए बैठे उसके 4 साथी क्रमशः जैकी, नीलेश शंकर नगपुरे और कृष्णा ने गाड़ी में बैठे मृतक का गला तार से कसकर मार दिया.

Advertisement

हत्या के बाद आरोपी ने जाइलो कार की स्क्रीन और मोबाइल फोन जला दिया

पुलिस के मुताबिक आरोपी भार्गव शिवहरे ने साथी आरोपियों के साथ मिलकर मृतक के शव को गाड़ी की पीछे की सीट पर रखकर गाड़ी को जंगल में छुपा दिया.  आरोपी इतना शातिर था कि उसने जीपीएस से ट्रैक होने वाली जाइलो कार की स्क्रीन और मृतक का मोबाइल फोन जलाकर राख कर दिया था.

ये भी पढ़ें-नए साल पर BJP विधायक ने आदिवासी बच्चों का कर दिया मुंडन , अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा नेताजी का वीडियो

Advertisement