Indore Breaking News Today : सांसद प्रताप सारंगी को राहुल गांधी की तरफ से दिए गए कथित धक्के का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है. इसे लेकर आज मध्य प्रदेश में BJP कार्यकर्ताओं ने जमकर नाराज़गी जाहिर की. इंदौर में भाजपा युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर हंगामा किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर काली स्याही और चप्पलें फेंकी. इसके अलावा, पत्थर और तेल से भरे पाउच भी फेंके गए. आरोप है कि हंगामा रोकने पहुंची पुलिस से कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई. साथ ही कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के लोगों को पुलिस का समर्थन मिल रहा है. इसे लेकर कांग्रेस FIR दर्ज कराने की बात कह रही है. वहीं, कुछ पुलिसकर्मियों पर भी तेल भरे पाउच फेंकने के आरोप लगे हैं.
क्या बोले BJP कार्यकर्ता ?
BJP कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि संसद के अंदर और बाहर दोनों ही जगह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आचरण आपत्तिजनक रहा. इसके बाद आज गुरुवार को इंदौर पुलिस ने दोनों पक्ष के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर किया. बता दें कि BJP नेता अब राहुल गांधी से माफी मांगने की बात कह रहे हैं.
क्यों गर्म हुआ मुद्दा ?
गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और दलित संगठनों देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में ग्वालियर में भी तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला. इसके बाद कांग्रेस दफ्तर पर राहुल गांधी का पुतला जलाने पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता आमने-सामने आ गए. जहां जमकर नारेबाजी हुई और देखते ही देखते माहौल गरम हो गया.
ये भी पढ़ें :
ICU में BJP सांसद, सारंगी ने कहा-राहुल गांधी ने दिया धक्का, जानिए किसने क्या कहा?
ग्वालियर में भी झड़प
BJP युवा मोर्चा ने ग्वालियर में भी कांग्रेस दफ्तर का घेराव किया. साथ ही दोनों दलों ने एक-दूसरे के नेताओं का पुतला जलाया. प्रदर्शन के दौरान एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. स्थिति बिगड़ती देख भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया. मौके पर मौजूद प्रशासन ने दोनों दलों के नेताओं को सख्त भी चेतावनी दी है.
संसद के बाहर क्या हुआ था ?
दिल्ली में गुरुवार को संसद के बाहर धक्का-मुक्की हुई, जिसमें 70 साल के भाजपा सांसद प्रताप सारंगी घायल हो गए. घटना के दौरान उनके सिर से खून भी निकलने लगा. दरअसल, संसद के मुख्य दरवाजे पर कांग्रेस सांसद प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान BJP सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान धक्का-मुक्की हो गई और दोनों सांसद घायल हो गए. घटना के बाद प्रताप सारंगी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि राहुल ने उन्हें धक्का दिया, जिससे वह गिर गए. मामले में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
ये भी पढ़ें :
साय कैबिनेट की बैठक में किसानों को बड़ा तोहफा ! पुलिस भर्ती में युवाओं को मिली छूट
ये भी पढ़ें :
संसद भवन में PM मोदी और CM यादव की खास मुलाकात, जानें किन बातों पर हुई चर्चा ?