
Narmadapuram News: नर्मदापुरम होशंगाबाद नरसिंहपुर से भाजपा सांसद दर्शन सिंह चौधरी (Darshan Singh Chaudhary) का जिले के सिवनी मालवा में दर्शन सिंह चौधरी का कार्यकर्ताओं ने एक क्विंटल फूलों से अभिषेक किया. खास बात ये है कि उनका मंत्रोपचार के साथ पुष्प अभिषेक किया गया. उनके पुष्प अभिषेक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां सांसद को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
भाजपा नेताओं की इस हरकत पर कांग्रेस पार्टी ने गंभीर सवाल उठाए हैं. विपक्ष ने गलत बताते हुए कहा कि बीजेपी नेता भगवान की जगह खुद का अभिषेक करवा रहे हैं. आने वाले समय में बीजेपी नेताओं के मंदिर बनेंगे और चाटुकार उनकी पूजा करेंगे.
धन्य है भाजपा और उसके सांसद
— Abhinav Barolia Mali (@abhinavmaddy) September 30, 2025
पवित्र नवरात्रि में खुद की पूजा पुष्प वर्षा के साथ करवाते ये भाजपा सांसद दर्शन सिंह चौधरी और भाजपा कार्यकर्ता है
अब वो दिन दूर नहीं जब भाजपा नेता अपनी प्रतिमा वाले मंदिर बनवाएगी और चाटुकार उनकी पूजा करेंगे नेताओ को अवतार बतायेंगे pic.twitter.com/0Br7Fc7e6d
कांग्रेस ने कसा तंज
सांसद सुदर्शन सिंह की इस हरकत पर कांग्रेस अभिनव बरौलिया माली ने सोशल साइट एक्स पर तंज कसते हुए लिखा कि धन्य है भाजपा और उसके सांसद. पवित्र नवरात्रि में खुद की पूजा पुष्प वर्षा के साथ करवाते ये भाजपा सांसद दर्शन सिंह चौधरी और भाजपा कार्यकर्ता है. अब वो दिन दूर नहीं, जब भाजपा नेता अपनी प्रतिमा वाले मंदिर बनवाएगी और चाटुकार उनकी पूजा करेंगे और अपने नेताओं को अवतार बताएंगे.
खिचाई हुई तो पढ़ाने लगे संस्कृति का पाठ
नर्मदापुरम होशंगाबाद नरसिंहपुर सांसद के पुष्प अभिषेक करवाते वीडियो वायरल होने पर सांसद की जब किरकिरी हुई, तो अब वह संस्कृति का पाठ पढ़ाने में लग गए हैं . दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं. कांग्रेस हमेशा भारतीय संस्कृति के खिलाफ रही है. ये कोई अभिषेक नहीं, जन्म दिन पर कार्यकर्ताओं ने मंत्रोपचार के साथ फूल बरसा कर स्वागत किया था. भारतीय संस्कृति में अभिषेक भगवान का होता है, इंसान का नहीं. कांग्रेस में एक ही परिवार को सर्वोपरि माना जाता है, उन्हें भारतीय संस्कृति से कोई मतलब नहीं है.