BJP विधायक के बेटे की शादी में विदा हुई 61 दुल्हनें ! लोग बोले- नेता हो तो ऐसे

MP News : तैयारी तीन महीने पहले ही शुरू कर दी गई थी. जरूरतमंद परिवारों की सूची बनाकर उन्हें सम्मान के साथ इस आयोजन में शामिल किया गया. मंच पर अपने बेटे और बहू के साथ खड़े विधायक मधु गेहलोत भावुक हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BJP विधायक के बेटे की शादी में विदा हुई 61 दुल्हनें ! लोग बोले- नेता हो तो ऐसे

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में कुछ ऐसा हुआ.... जिसकी चर्चा प्रदेश भर में हो रही है. दरअसल, BJP विधायक मधु गेहलोत के बेटे की शादी थी... लेकिन इस शादी में BJP विधायक ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर हजारों लोग भाव-विभोर हो गए. दरअसल, विधायक मधु गेहलोत ने अपने बेटे लक्की सिंह की शादी के साथ-साथ 61 गरीब बेटियों की भी शादी करवा दी. विधायक मधु गेहलोत ने इन 61 बेटियों की शादी का पूरा खर्च खुद उठाया. उन्होंने शादी में हर परिवार को कूलर, फ्रिज, टीवी, गैस चूल्हा, पलंग, सोफा, बर्तन समेत करीब एक लाख रुपये का सामान उपहार में दिया. पालड़ा गांव के रहने वाले शंकरलाल की दो बेटियों की शादी भी इसी आयोजन में हुई.  उन्होंने कहा, मैं कभी नहीं सोच सकता था कि मेरी बेटियों की शादी इतनी धूमधाम से होगी. विधायक जी ने जो किया, उसे मैं कभी नहीं भूलूंगा. हजारों लोग इस अनोखे विवाह समारोह के गवाह बने और विधायक की तारीफ की.

लोगों ने दी खूब दुआएं

ढाबला क्षत्रि गांव से आए दूल्हे दशरथ ने कहा, अगर मैं अपनी बारात अलग से लेकर जाता, तो इतना अच्छा स्वागत नहीं होता. यहां तो खुद विधायक ने सभी बारातों का स्वागत किया. विधायक ने इलाके के 1,80,000 लोगों को बाराती बन कर खाने का न्यौता दिया. सभी बारातियों को मिठाई, नमकीन, पूरी-सब्जी जैसे स्वादिष्ट भोजन परोसे गए. NDTV से बात करते हुए मधु भावुक हो गए. उनकी आँखों से आँसू छलक उठे. उन्होंने कहा,

Advertisement

मैं आज अपनी इकसठ बेटियों को अपने घर से विदा कर रहा हूँ. ये खुशी के आँसू है.... और जो पुत्रवधु ले कर आया हूँ वो भी मेरी बेटी है. राजनीति के साथ ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने इलाके में अपने परिवार के लिए क्या कर सकता हूँ? सबको बराबरी का हक है कि उनकी बेटी के हाथ पीले हो... उसकी धूमधाम से शादी हो. कोई कमज़ोर है, गरीब है या जरूरतमंद है तो अपने क्षेत्र ये दायित्व मेरा है कि मैं उनकी खुशियों में सहभागी बनूँ.

3 महीने पहले शुरू हुई थी तैयारी

इस आयोजन की तैयारी तीन महीने पहले ही शुरू कर दी गई थी. जरूरतमंद परिवारों की सूची बनाकर उन्हें सम्मान के साथ इस आयोजन में शामिल किया गया. मंच पर अपने बेटे और बहू के साथ खड़े विधायक मधु गेहलोत भावुक हो गए. उन्होंने कहा, "आज मैंने 61 बेटियों को विदा किया है. ये खुशी के आँसू हैं. मेरी बहू भी अब मेरी बेटी है. मेरा फर्ज है कि मैं अपने क्षेत्र के लोगों की खुशियों में शामिल होऊं."

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

बिश्नोई को बोलूं क्या..? सलमान के शूटिंग साइट पर घुसे शख्स के बयान से मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

Topics mentioned in this article