विज्ञापन

पूर्व MP सीएम के भतीजे सुरेंद्र पटवा के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, भोजपुर से बीजेपी विधायक हैं आरोपी

Cheque Bounce Case: इंदौर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे और भोजपुर विधानसभा सीट से साल 2008 से विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ चेक बाउंस मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है और एजेंसियों से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने को कहा है.

पूर्व MP सीएम के भतीजे सुरेंद्र पटवा के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, भोजपुर से बीजेपी विधायक हैं आरोपी
INDORE MP-MLA COURT ISSUED ARREST WARRANT AGAINST FORMER MP CM NEPHEW SURENDRA PATWA

Arrest Warrant: रायसेन जिले की भोजपुर सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे सुरेंद्र पटवा के खिलाफ कोर्ट ने मंगलवार को गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रहे सुरेंद्र पटवा के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट कोर्ट ने चेक बाउंस मामले में जारी किया है.

इंदौर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे और भोजपुर विधानसभा सीट से साल 2008 से विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ चेक बाउंस मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है और एजेंसियों से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने को कहा है.

ये भी पढ़ें-प्लेटफार्म पर गिरे पति-पत्नी, जान पर खेलकर RPF जवान ने बचाई जान, वायरल हो रहा हैरतअंगेज वीडियो

16 सितंबर तक विधायक सुरेंद्र पटवा को पेश होने के लिए कहा है

गौरतलब है बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा और उनके परिवार का इंदौर में वर्षों से कारोबार है, लेकिन कारोबार में घाटा होने से उनके कुछ चेक बाउंस हुए हैं. विधायक के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले में इंदौर एमपी-एमएलए कोर्ट ने संबंधित एजेंसियों को 16 सितंबर तक पटवा को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है.

 इसलिए विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट 

रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा को एमपी-एमएलए कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं होने के चलते कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. सीबीआई व एबीसी को बीजेपी विधायक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के लिए कहा गया है. कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट भोपाल स्थित उनके पते पर जारी किया है.

ये भी पढ़ें-"दिलदारों में दिलदार मोहन जीजा जी हमार”, 'मामा' के बाद MP में लोकप्रिय हो रहे 'जीजा' सीएम मोहन

पूर्व एमपी सीएम के भतीजे सुरेंद्र पटवा पर दर्ज धोखाधड़ी के मामले कोर्ट ने संबंधित एजेंसियों को 16 सितंबर तक बीजेपी विधायक को कोर्ट में पेश करने के लिए कहा है. हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब बीजेपी विधायक के चेक बाउंस की शिकायत पुलिस तक पहुंची है.

ये भी पढ़ें-भोपाल में बनेगा प्रदेश का पहला बायो डायवर्सिटी पार्क, 100 हेक्टेयर क्षेत्र में होगी स्थापना

विधायक और पत्नी के खिलाफ दर्ज है 29 करोड़ की धोखाधड़ी का केस 

उल्लेखनीय है कुछ समय पहले ही मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रहे और मौजूदा विधायक सुरेंद्र पटवा व उनकी पत्नी के खिलाफ सीबीआई ने 29 करोड़ की धोखाधड़ी का केस भी दर्ज किया है. सीबीआई ने इस केस में पटवा के भोपाल व इंदौर स्थित संस्थानों पर तलाशी लेकर दस्तावेज भी जब्त किए थे.

कारोबार में घाटा होने से विधायक परिवार के कई चेक बाउंस हो गए

साल 2008 से भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चुनते जा रहे सुरेंद्र पटवा कारोबार के सिलसिले में इंदौर आते रहते हैं. पूर्व मध्य प्रदेश सीएम सुंदरलाल पटवा के भतीजे का परिवार का इंदौर में वर्षों से कारोबार है, लेकिन कारोबार में घाटा होने से उनके कई चेक बाउंस हो गए और उनके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए.

ये भी पढ़ें-MP के इस जिले में पीएम मोदी करेंगे देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन, जानें कब है पीएम का दौरा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close