MP BJP ने Vote Chori पर कांग्रेस को घेरा; राहुल गांधी पर निशाना, कहा - “फेस सेविंग” का प्रयास

MP BJP Vote Chori: विश्वास सारंग ने कहा कि "आपातकाल से लेकर उसके बाद के वर्षों तक कांग्रेस ने लोकतंत्र को कमजोर करने का हर प्रयास किया. जब राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की हालत बद से बदतर हो चुकी है, तो अपनी हार का ठीकरा कभी EVM पर, कभी चुनाव आयोग पर फोड़ती है."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
MP BJP on Vote Chori: राहुल गांधी पर निशाना, कहा - “फेस सेविंग” का प्रयास

Vote Chori Row: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा मतदाता सूचियों को लेकर उठाए जा रहे सवाल के जवाब में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि राहुल गांधी और कांग्रेस को जनता ने हर बार नकारा है, यही कारण है कि वे चुनाव आयोग और मतदाता सूची पर सवाल उठा रहे हैं. राहुल गांधी के आरोपों पर मंत्री सारंग ने कहा है कि राहुल गांधी जनता से नकारे हुए नेता हैं. जनता ने नकार दिया तो लगातार कभी इलेक्शन कमीशन पर तो कभी वोटर लिस्ट पर ठीकरा फोड़ रहे हैं, सवाल खड़ा कर रहे हैं. जनता ने उन्हें नकारा है और घर बैठाया है इसलिए राहुल गांधी को जनता और राजनीति की नब्ज़ समझने की ज़रूरत है, न कि इस तरह से वोट सूची पर या चुनाव आयोग पर प्रश्नचिन्ह लगाने की ज़रूरत है.

Advertisement

असंतोष फैलाने की राजनीति : BJP MLA

विश्वास सारंग ने कहा कि "राहुल गांधी जी अगर वोट चोरी की बात करते हैं, तो सबसे पहले यह आरोप उनके अपने मंत्री ने ही लगाया था. यह साफ़ है कि राहुल गांधी और कांग्रेस के नेता केवल देश को बदनाम करने और व्यवस्था के खिलाफ बिना किसी ठोस तथ्य के असंतोष फैलाने की राजनीति कर रहे हैं." वहीं भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी राहुल गांधी को अपरिपक्व नेता करार दिया है और कहा कि उनके बयान बचकाने वाले होते हैं और उनका आचरण तथा व्यवहार उनके नाम पप्पू जैसा होता है. वे देश के लोकतंत्र के प्रति अविश्वास का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी कोशिश है कि देश में शहरी नक्सलवाद को बढ़ावा दें और वोट देना ही छोड़ दें. राहुल गांधी देश में गृह युद्ध की स्थिति पैदा करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया है.

Advertisement
विश्वास सारंग ने कहा कि "आपातकाल से लेकर उसके बाद के वर्षों तक कांग्रेस ने लोकतंत्र को कमजोर करने का हर प्रयास किया. जब राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की हालत बद से बदतर हो चुकी है, तो अपनी हार का ठीकरा कभी EVM पर, कभी चुनाव आयोग पर, और अब बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूची पर सवाल उठाकर “फेस सेविंग” का प्रयास किया जा रहा है."
Advertisement

तिरंगा अभियान पर मंत्री सारंग ने कहा है कि तिरंगा हमारी आन, बान, शान और हमारी पहचान है. तिरंगे की शान और देश की आजादी के लिए देश के हजारों लोगों ने बलिदान किया है. हमारे सैनिकों ने तिरंगे के सम्मान के लिए बलिदान दिया है. यह हम सभी का दायित्व है कि तिरंगे को अपने घरों पर लगाकर क्रांतिकारियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करें.

राज्य में कृष्ण जन्माष्टमी जोर-शोर से मनाए जाने की तैयारी है. मंत्री सारंग ने कहा है कि सरकार और समाज द्वारा मिलकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाना प्रसन्नता की बात है. यह पर हमारी सनातन परंपरा और संस्कृति से जुड़ा हुआ है. इस अवसर पर गीता भवन का भी भूमि पूजन होने वाला है. गीता जीवन को जीने का सार है; गीता को आत्मसात करने के उद्देश्य से राज्य में गीता भवन का निर्माण हो रहा है. गीता भवन के माध्यम से समाज गीता के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करे और सद्गुण अपनाए. यह हमारा संकल्प है.

मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार और समाज द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाने के फैसले से कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है. कांग्रेस की सरकार को बहुसंख्यक वर्ग के त्योहार से चिढ़ है; वह केवल क्रिसमस और ईद बनाने की ही बात करती थी. सनातन पर्व और हिंदुओं की भावनाओं पर कांग्रेस ने हर समय कुठाराघात किया है.

ओवैशी के बयान पर ये कहा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चिकन की दुकान को लेकर दिए गए निर्देश पर ओवैसी के द्वारा किए गए ट्वीट पर विश्वास सारंग ने कहा, "ओवैसी अपनी राजनीति चमकाने के लिए हर मुद्दे पर धर्म की आड़ लेना चाह रहे हैं. 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व है और हर व्यवस्था को सुचारु रूप से संकल्प लेने वाला पर्व है. हम अगर नागरिक हैं तो नागरिक भाव पैदा हो और इस देश में सुव्यवस्था हो, यह हमारा लक्ष्य है. देश में स्वच्छता बनाए रखने का भी हमारा लक्ष्य है. गंदगी से भरे मांस को अगर ढकने का आदेश मिला है तो उसमें ओवैसी को क्या दिक्कत है?"

यह भी पढ़ें : CM Helpline: सी ग्रेड में पहुंचा सतना, कलेक्टर ने लगा दी क्लास; इतने कर्मचारियों का वेतन काटा, नोटिस जारी

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas: दुनिया का के सबसे बड़े विस्थापन का दर्द; विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

यह भी पढ़ें : Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana: बलराम जयंती पर अन्नदाता को सौगात, किसान कल्याण योजना की दूसरी किस्त

Topics mentioned in this article