Bhind News: भिण्ड पुलिस (Bhind Police) ने मंगलवार को बीजेपी नेता के बेटे प्रणाम जैन (Pranam Jain) की हत्या का खुलासा कर दिया. जानकारी के अनुसार, उसने बेज्जती का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. आरोपी ने तीन महीने पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर लिखा था कि "खामोश जरूर है, लेकिन कमजोर नहीं, इंतजार करो, नजारा बेहतरीन दिखाएंगे." इस पोस्ट के बाद आरोपी ने अपना बदला लिया. पूरा मामला मृतक की बहन के साथ जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
किस बात का लिया बदला
पूरे मामले की वजह मृतक की बहन को बताया जा रहा है. दरअसल, आरोपी मृतक की बहन से प्यार करता था. इसका पता लगते ही लड़की के परिजनों ने बीच बाजार में आरोपी विशाल के साथ मारपीट कर बेज्जती की थी. आरोपी ने इसी बेइज्जती का बदला लेने की ठान रखी थी. इसके बाद अपने इरादे को जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर ये पोस्ट अपलोड किया था.
पुलिस ने लिया एक्शन
पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को आरोपी करार दिया था. इसके तहत मुख्य आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 11 कारतूस और हत्या में इस्तेमाल पिस्टल और चाकू भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें :- GST Raid: ग्वालियर के सबसे महंगे रिसॉर्ट में जीएसटी टीम का छापा, मालिकों से पूर्व गृह मंत्री के बेटे का बताया जा रहा संबंध
प्रणाम जैन हत्या को लेकर बड़ा खुलासा
भाजपा नेता के बेटे प्रणाम जैन की 8 मार्च को हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के तीन दिन बाद इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी असित यादव ने इसमें शामिल आरोपी मिक्कू सिंह और भोला सिंह को गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि हत्या की वजह आरोपी मिक्कू और मृतक की बहन के बीच प्रेम प्रसंग है.
ये भी पढ़ें :- Ujjain News: चोरी के शक में युवक को चौराहे पर खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आई पुलिस