![CM फेस की रेस के बड़े दावेदार प्रवेश वर्मा का MP से है गहरा रिश्ता, जानिए धार से कैसे जुड़े हैं तार CM फेस की रेस के बड़े दावेदार प्रवेश वर्मा का MP से है गहरा रिश्ता, जानिए धार से कैसे जुड़े हैं तार](https://c.ndtvimg.com/2025-02/9jki5chg_parvesh-verma_625x300_09_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Delhi New CM Face : प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) का नाम दिल्ली सीएम फेस (Delhi New CM Face) के बड़े दावेदार के तौर पर चल रहा है. नई दिल्ली विधानसभा सीट (New Delhi Assembly Seat) से विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) में जीत दर्ज करने वाले प्रवेश वर्मा के बारे में आज हर कोई जानना चाह रहा है. लेकिन यहां हम आपको बता दें, बीजेपी के दिग्गज नेता प्रवेश का एमपी से काफी गहरा रिश्ता है. शायद इसी वजह से धार जिले में प्रवेश की जीत का कुछ अलग ही रंग दिख रहा है. प्रवेश की जीत को लेकर धारवासी खुशी से झूम रहे हैं. क्योंकि अपनों की जीत और सफलता कुछ अलग ही सुकून देनी है. तभी तो धार में जश्न का माहौल है. और क्यों न हो, क्योंकि प्रवेश वर्मा धार के दामाद हैं. उनकी यहां ससुराल है.
प्रवेश की जीत पर धार में आतिशबाजी
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/mk1n0llg_delhi-assembly-elections-result-2025_625x300_09_February_25.jpeg)
बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections Result 2025) के नतीजों ने सबको चौंका दिया है. सबसे बड़ा उलटफेर नई दिल्ली विधानसभा सीट पर हुआ. यहां दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को करारी हार का सामना करना पड़ा. भाजपा की दिल्ली फतह और प्रवेश की जीत पर भाजपा जिला कार्यालय पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी गई.
पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री और वर्तमान MLA के दामाद हैं प्रवेश वर्मा
दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को मात देने वाले प्रवेश दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा व धार विधायक नीना वर्मा के दामाद हैं. विक्रम वर्मा और नीना वर्मा की बड़ी बेटी रिंकू वर्मा की शादी प्रवेश वर्मा के साथ हुई है. प्रवेश वर्मा की जीत के बाद उनके ससुराल यानी धार में लगातार जश्न का माहौल है.
साहिब सिंह वर्मा और विक्रम वर्मा की रही गहरी दोस्ती
भाजपा नेता साहिब सिंह वर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा की गहरी दोस्ती रही है, जो बाद में रिश्तेदारी में बदल गई.
विक्रम वर्मा की बेटी रिंकू और साहिब सिंह के बेटे प्रवेश का विवाह हुआ है. साहिब सिंह वर्मा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व तेरहवीं लोकसभा के सांसद केंद्रीय श्रम मंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री भी रहे हैं.
दामाद को जिताने में ससुर और सास ने लगाया दम
प्रवेश वर्मा के चुनाव जीतने में वैसे, तो भाजपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं ने अपनी बड़ी भूमिका निभाई है. लेकिन उनके ससुर पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, धार की वर्तमान विधायक नीना वर्मा की कुशल रणनीति ने उनकी जीत को निश्चय किया है. नई दिल्ली सीट के चुनाव की कमान कई महीनों से दिल्ली में जमे पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा और नीना वर्मा ने संभाली है. प्रवेश की जीत के बाद देश और प्रदेश की राजनीति में निश्चित तौर पर विक्रम वर्मा का कद बढ़ा है.
मिल सकती है, बड़ी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार
आप के दिग्गज नेता अरविंद केजरीवाल को हराकर सबको चौंका देने वाले प्रवेश वर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. अपनी जीत के बाद गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद प्रवेश वर्मा को दिल्ली की कमान सौंपी जा सकती है.
अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं.
केंद्रीय मंत्री बोलीं दिल्लीवासी झूठ-फरेब में आने वाले नहीं हैं
धार में केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर विश्वास जताकर प्रचंड बहुमत से पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाया है. उन्होंने यह साबित किया है कि वे केजरीवाल के झूठ-फरेब में आने वाले नहीं है. केजरीवाल को धार के दामाद प्रवेश वर्मा ने बुरी तरह हराया है. इससे यह साबित होता है कि अरविंद केजरीवाल के झूठे वादों से दिल्ली की जनता त्रस्त थी.
ये भी पढ़ें- जानें कौन हैं प्रवेश वर्मा ? दिल्ली सीएम फेस की रेस में चल रहे हैं सबसे आगे