MP Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा जारी की गई जिला कार्यकारिणी की सूची भाजपा नेताओं (BJP Leader) के लिए मानप्रतिष्ठा का सवाल बन गई है. सूची सार्वजनिक होने के बाद असंतुष्ट भाजपा नेता जहां कुछ कह नहीं पा रहे हैं तो वहीं कुछ नेताओं को पद नहीं मिलने का गहरा सदमा लगा है. ऐसे ही एक भाजपा नेता मनोज शर्मा (Manoj Sharma) को उनके परिजनों ने गंभीर मानसिक अवसाद की स्थिति में बस स्टेंड स्थित नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया है.
कार्यकर्ताओं ने क्या कहा?
शर्मा के साथ पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के दिशानिर्देशन मेें भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा के द्वारा जारी की गई नवीन जिला पदाधिकारियों के नामों की सूची के बाद शर्मा का स्वास्थ्य खराब होने लगा था.
बीजेपी नेता का क्या कहना है?
डॉक्टर का कहना है कि सदमा लगने से इस प्रकार के हालात बनते है फिलहाल शर्मा का उपचार किया जा रहा है.
"मैंने भाजपा के लिए सदैव समर्पित होकर कार्य किया है भाजपा के वरिष्ठ स्थानीय नेताओ के निर्देशों का पालन किया है. केद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का स्नेह भी प्राप्त हुआ है. विधानसभा चुनाव एवं नगर पालिका चुनावों के मध्य तनमनता से कार्य किया है. भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों में भी हमेशा सम्मिलित रहा हूँ."
"वरिष्टजनों ने बढ़ा पद दिलाने का आश्ववन दिया था इस के बाद भी जिला कार्यकारिणी में शामिल नहीं किया जाना मेरे साथ अन्याय जैसा है. सूची जारी होने के बाद किसी ने भी मेरा कॉल रिसीव नहीं किया. इस के बाद भी में हमेशा भाजपा के लिए समर्पित रहूँगा और वरिष्ठजनोंं के निर्देशों का पालन करता रहूंगा."
यह भी पढ़ें : MP Government Calendar 2026: सरकारी कैलेंडर जारी; MP में 238 दिन खुलेंगे ऑफिस, कर्मचारियों को इतनी छुटि्टयां
यह भी पढ़ें : Welcome 2026: साल 2026 में MP की 10 उम्मीदें; कृषि वर्ष से इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक क्या कुछ है खास
यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें : Welcome 2026: नए साल पर CM मोहन का संकल्प; अद्भुत होगा सिंहस्थ 2028, उज्जैन को मिलेंगी ये सौगातें