BJP नेता पर मां और बेटे ने लगाया जमीन कब्जा करने का आरोप, मारपीट की भी बात आई सामने

Forceful occupation of land : जबलपुर के मदन महल क्षेत्र में जमीन के एक विवाद ने तूल पकड़ लिया है, जिसमें भाजपा नेता प्रशांत दुबे पर जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है. पीड़ित साहिल नागदेव नामक युवक ने मदनमहल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं, भाजपा नेता प्रशांत दुबे ने कहा कि उन्होंने जमीन को वैध रूप से खरीदा है और उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

BJP leader : पीड़ित साहिल का कहना है कि विवादित जमीन उसके नाम पर है और इसका भुगतान भी पहले ही हो चुका है. मामला कोर्ट में लंबित था. उन्हें स्टे मिला है. इसके बावजूद भाजपा नेता प्रशांत दुबे अपने साथियों के साथ ज़मीन पर पहुंचे.वहां, तारबंदी करना शुरू कर दी. जब साहिल और उसकी मां ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई. साहिल का आरोप है कि इस दौरान उनका मोबाइल भी तोड़ दिया गया.

इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें मारपीट स्पष्ट दिखाई दे रही है. वीडियो में साहिल के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट के दृश्य साफ दिख रहे हैं. दूसरी ओर भाजपा नेता प्रशांत दुबे का कहना है कि उन्होंने जमीन को वैध रूप से खरीदा है और उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने किसी के साथ मारपीट नहीं की.

विवादित जमीन की बिक्री को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से कोर्ट में मामला लंबित है. साहिल पक्ष द्वारा पूर्व में भुगतान की रसीद और दस्तावेज भी प्रस्तुत किए गए हैं, जबकि प्रशांत दुबे ने भी पंजीकृत दस्तावेजों का हवाला दिया है.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना से जुड़े सभी तथ्यों को परखा जा रहा है. राजनीतिक रसूख के चलते यह मामला खासा संवेदनशील बन गया है और शहर में चर्चा का विषय भी बना हुआ है.

Advertisement

वहीं, सूर्यकांत शर्मा (एडिशनल एसपी जबलपुर) ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. विवेचना करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- रिश्वत न देने पर नगर निगम ने विस्फोटक से गिराई डॉक्टर की बिल्डिंग, मेयर ने दिया जांच का आदेश

Advertisement

Topics mentioned in this article