MP News in Hindi : संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की टिप्पणी पर विवाद गहराता जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस (Congress) समेत विपक्षी दल इसे बाबा साहब का अपमान मानते हुए देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है. मध्य प्रदेश के विदिशा में कांग्रेस इसे लेकर बड़ा आंदोलन छेड़ने की तैयारी में जुटी हुई है. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि वे शहर से लेकर ग्राम पंचायत तक विरोध प्रदर्शन करेंगे और BJP की वास्तविक स्थिति जनता के सामने रखने की बात कही है.
क्या बोले कांग्रेस नेता ?
ये भी पढ़ें :
हेमा मालिनी से लेकर मनोज तिवारी तक ! 2024 में किन कलाकारों ने राजनीति में जमाया रंग
गौरतलब है कि कांग्रेस ने संसद से लेकर सड़क तक इस मुद्दे को उठाया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. विदिशा में पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा के निवास पर आयोजित प्रेस वार्ता की गई. साथ ही इस आंदोलन की रणनीति बनाई गई. इस बैठक में पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा, पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी, प्रवक्ता अरुण अवस्थी और पूर्व जनपद अध्यक्ष रणधीर सिंह ठाकुर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :
ICU में BJP सांसद, सारंगी ने कहा-राहुल गांधी ने दिया धक्का, जानिए किसने क्या कहा?
सारंगी मामले में भड़के BJP कार्यकर्ता, MP में कांग्रेस कार्यालयों को घेरा ! पुलिस से झड़प
कांग्रेस विधायक तनख्वाह कटवाने को तैयार ! कहा- MP का विकास न रुके, सत्र के चौथे दिन क्या हुआ ?