MP की महिलाओं का बोलबाला ! बिल गेट्स फाउंडेशन की टीम ने लखपति दीदियों से की मुलाकात

Sehore : टीम इसके बाद नकटी तलाई गांव पहुंची. वहां सुनीता दीदी के घर पर पांच महिलाओं से बातचीत हुई. सुनीता कपड़े की दुकान चलाती हैं. गायत्री उइके ने ब्यूटी पार्लर खोला है. कुछ महिलाएं ज्वेलरी बनाकर बेचती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP की महिलाओं का बोलबाला ! बिल गेट्स फाउंडेशन की टीम ने लखपति दीदियों से की मुलाकात

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की टीम पहुंची. इसमें अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका और भारत के सात लोग शामिल थे. टीम ने बुधनी के पान गुराड़िया, नकटी तलाई और मालिवाया गांव का दौरा किया. यहां महिलाओं से बातचीत की और उनके काम को समझा. महिलाओं के काम को करीब से देखा और उनकी बातें सुनीं. ग्रामीण आजीविका मिशन के स्टाफ मैनेजर दिनेश बरफा ने बताया कि टीम का मकसद महिलाओं से बातचीत करना था. टीम ने यह देखा कि महिलाएं कैसे मेहनत कर परिवार संभाल रही हैं. अब वे दूसरों पर निर्भर नहीं हैं. खुद पैसे कमा रही हैं और अपने फैसले भी खुद ले रही हैं.

पान गुराड़िया में कई लखपति दीदियां

टीम पहले पान गुराड़िया गांव गई. यहां उन्नति क्लस्टर लेवल फेडरेशन की महिलाओं से मुलाकात हुई. ये महिलाएं सब्जी उगाने, बासमती चावल की खेती और बकरी पालन जैसे काम कर रही हैं. इन कामों से अब उनके घर की आर्थिक हालत बेहतर हो गई है.

Advertisement

महिलाओं ने पेश की मिसाल 

टीम इसके बाद नकटी तलाई गांव पहुंची. वहां सुनीता दीदी के घर पर पांच महिलाओं से बातचीत हुई. सुनीता कपड़े की दुकान चलाती हैं. गायत्री उइके ने ब्यूटी पार्लर खोला है. कुछ महिलाएं ज्वेलरी बनाकर बेचती हैं. इन कामों से वे अपने परिवार की मदद कर रही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• 'साबुन' ने बदली MP के इस जिले की किस्मत, अब यहां के लोग पूरे देश में हुए मशहूर

• पिता ने सपना देखा और बेटी ने भर दी ऊंची उड़ान, बस्तर की पहली पायलट की कहानी

• Indian Army : किसान परिवार की बेटी वीणा ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, जानिए स्टोरी

टीम ने महिलाओं की मेहनत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ये महिलाएं दूसरों के लिए मिसाल बन रही हैं. ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी ने बताया कि इन महिलाओं ने मेहनत से अपनी जिंदगी बदल ली है. अब वे गांव में बदलाव ला रही हैं और अपने परिवार को खुशहाल बना रही हैं. टीम ने मालिवाया गांव का भी दौरा किया. यहां दाल प्रोसेसिंग और मसाला पैकेजिंग यूनिट देखी. महिलाओं ने बताया कि इस यूनिट से उनकी आमदनी बढ़ गई है. गांव के कई लोग भी इस काम से जुड़े हैं.

Advertisement