MP News: लोगों के लाखों रुपए लेकर फरार हो गया बिल कनेक्शन एजेंट, अधिकारी बने रहे सिर्फ मूक दर्शक

Khargone News: एनआईसीटी के ठेकेदार राहुल परमार ने सनावद कार्यालय के काउंटर पर सतीश केलकर नाम के युवक को बिल कलेक्शन के लिए नियुक्त किया था. उसने सितंबर 2023 से ऑफलाइन कलेक्शन कर ग्राहकों के बिल जमा किए. लेकिन यह राशि विभाग को जमा नहीं की. यह सिलसिला लगभग 7 महीने तक चलता रहा. मार्च में उपभोक्ताओं द्वारा इसकी शिकायतें मिली तो अप्रैल में उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया. तभी से हजारों उपभोक्ताओं के लाखों रुपया का भुगतान शेष रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Khargone News: लाखों रुपए लेकर फरार हो गया बिल एजेंट

Madhya Pradesh: विद्युत वितरण कंपनी का बिल कलेक्शन एजेंट लाखों रुपया लेकर फरार हो गया. जी हां मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) जिले से ये मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी पश्चिम क्षेत्र के सनावद स्थित कार्यालय पर विद्युत उपभोक्ता बिल कलेक्शन विंडो पर बहस कर रहे थे. उपभोक्ताओं का कहना है कि हमारे द्वारा प्रति महीने बिल जमा किया जा रहा है. लेकिन हमें बकाया राशि का बिल दिया जा रहा है. कलेक्शन विंडो पर बैठे युवक द्वारा उन्हें संतोषजनक जवाब ना देने पर विवाद की स्थिति बन रही है.

सतीश केलकर नाम के युवक ने को किया था नियुक्त

इस संबंध में विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालक यंत्री आलिन देशपांडे ने बताया कि विद्युत वितरण कंपनी ने प्राइवेट सेक्टर में एनआईसीटी को बिल कलेक्शन के लिए अनुबंध किया है. एनआईसीटी के ठेकेदार राहुल परमार ने सनावद कार्यालय के काउंटर पर सतीश केलकर नाम के युवक को बिल कलेक्शन के लिए नियुक्त किया था. उसने सितंबर 2023 से ऑफलाइन कलेक्शन कर ग्राहकों के बिल जमा किए. लेकिन यह राशि विभाग को जमा नहीं की. यह सिलसिला लगभग 7 महीने तक चलता रहा. मार्च में उपभोक्ताओं द्वारा इसकी शिकायतें मिली तो अप्रैल में उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया. तभी से हजारों उपभोक्ताओं के लाखों रुपया का भुगतान शेष रहा है.

Advertisement

की जाएगी कानूनी कार्रवाई

उन्होंने कहा राहुल परमार को सतीश केलकर द्वारा गबन की गई राशि को जमा करने के लिए पत्र लिखा है. उसके बाद उसने लगभग 13 लाख रुपए कंपनी को जमा किया है. कई और उपभोक्ता भी हैं जिन्हें ऑफलाइन रसीद दी हैं. हम उनकी राशि की एंट्री कर ठेकेदार से पैसा जमा करवा रहे हैंम पूरी राशि जमा होने के बाद सतीश केलकर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

दीवार पर लिखे नंबर पर बात करने को कहता है

विद्युत उपभोक्ता लखन मंसारे ने बताया कि मैं नगर की बालाजी कॉलोनी का निवासी हूं. हर महीने बिजली का बिल इसी परिसर के गेट पर बने काउंटर पर जमा करता हूं  परंतु पिछले 5 महीने का 5300 बिल  बकाया बताया जा रहा है. जिसको लेकर विंडो कलेक्शन पर बैठे व्यक्ति से बात करते हैं तो वह हमें दीवार पर लिखे नंबर पर बात करने को कहता है. हमने बिल कलेक्शन एजेंट सतीश केलकर को बिल की राशि जमा की थी उसकी रसीदें भी हमारे पास हैं.

Advertisement


ये भी पढ़ें Karishma Kapoor Birthday: एक्ट्रेस जिसने बचपन में झेली आर्थिक तंगी, जब अभिषेक बच्चन के साथ टूटी सगाई

ये भी पढ़ें Maternity Leave: किराए की कोख से मां बनने वाली सरकारी कर्मचारियों को भी मिलेगा मैटेरिनटी लीव का लाभ!

Topics mentioned in this article