चाकुओं से गोदकर ई-रिक्शा ड्राइवर की हत्या, टक्कर के बाद BIKE रिपेयर के पैसे नहीं दिए, तो जान से मार डाला...

E-Rickshaw Driver Death: मृतक परिजनों का कहना है कि बाइक सवारों ने टक्कर के बाद मृतक मकबूल से बाइक की मरम्मत के लिए पैसे की डिमांड की थी और मृतक द्वारा पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने चाकू से गोदकर उसको मार डाला, फिलहाल, गोहलपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rickshaw driver murdered in Jabalpur

Jabalpur News: जबलपुर जिले में मामूली कहासुनी को लेकर एक ई-रिक्शा ड्राइवर को चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. ई-रिक्शा चालक को इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसकी ई-रिक्शा आरोपियों की बाइक से लड़ गई थी. आरोपियों को इस बात से इतना गुस्सा आया कि उन्होंने चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी.

बेरोज़गार कंप्यूटर इंजीनियर ने खाया जहर, सुसाइड नोट में लिखा- 'अलमारी में पैसे रखे हैं चुन्नू, मधु और रौनक को बांट देना'

जबलपुर में ई-रिक्शा चालक की हत्या रोड रेज से जुड़ा है. बदलते जीवन शैली में इंसान आपाधापी में इतना व्यस्त हैं कि उसके पास टाइम नहीं है और ऐसे में जब कोई दुर्घटना होती है, तो वह दूसरे को दोषी मानकर उस पर टूट पड़ता है. कुछ ऐसा ही ई-रिक्शा ड्राइवर मकबूल के साथ हुआ, जब मामूली टक्कर में आरोपियों ने उसे जान से मार डाला.  

पत्नी और बच्चे के साथ ई-रिक्शा में कहीं से लौट रहा था चालक

मामला जिले के गोहलपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बाइक से जा रहे आरोपियों ने ई रिक्शा से टक्कर के बाद ड्राइवर को चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मृत ई-रिक्शा चालक का पहचान मकबूल के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ था. बताया जाता है कि बाइक सवार आरोपी ई रिक्शा से टक्कर आगबबूला हो गए और ड्राइवर पर टूट पड़े.

ई-रिक्शा चालक पर आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए

रिपोर्ट के मुताबिक बाइक में सवार दो आरोपियों ने आव न देखा न देखा ताव, मृतक मकबूल पर टूट पड़े और चाकू से ड्राइवर पर हमला कर दिया. आरोपियों ने ई-रिक्शा ड्राइवर पर चाकुओं से ताबड़तोड़ कई हमले किए, जिससे रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए पीड़ित को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. 

एमपी पुलिस के दो इंस्पेक्टर निलंबित, हिस्ट्रीशीटर अपराधी के साथ काटा केक, फोटो वायरल होने के बाद कार्रवाई

मृतक परिजनों का कहना है कि बाइक सवारों ने टक्कर के बाद मृतक मकबूल से बाइक की मरम्मत के लिए पैसे की डिमांड की थी और मृतक द्वारा पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने चाकू से गोदकर उसको मार डाला, फिलहाल, गोहलपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टक्कर के बाद ई-रिक्शा चालक से पैसे को लेकर हुआ था विवाद

गोहलपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर ई-रिक्शा चालक की हत्या की जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि पत्नी और बच्चों को लेकर ई रिक्शा में वापस लौट रहे मृतक की बाइक सवारों से टक्कर को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते बाइक सवार आरोपियों को गुस्सा परवान चढ़ गया और उन्होंने चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Dangerous Love: पिता ने जिस बेटी को गोली मारी उसका आखिरी वीडियो, कहा- मैं विक्की से शादी करना चाहती हूं पर...