बिहार चुनावी नतीजों पर कांग्रेस के तीखे सवाल, हार दर हार के बाद कांग्रेस में फिर शुरू हुआ नैरेटिव गेम!

Digvijay Singh: राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने गुना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार में एनडीए ने बड़ी जीत की तुलना उत्तर कोरिया, रूस और चीन के चुनावों से कर दी. पूर्व मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री ने कहा कि नतीजों में एक ही गठबंधन को अत्यधिक बढ़त मिलना गंभीर संदेह पैदा करता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
AFTER BIHAR POLL RESULTS FORMER CM DIGVIJAY SINGH AND ROBERT VADRA BEGINS PLAYING NARRATIVE GAME

Bihar Assemby Result 2025: बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर मध्य प्रदेश में एक बड़ा राजनीतिक तूफ़ान तब खड़ा हो रहा है, दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और प्रियंका गांधी वाड्रा के पति एवं व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों को “अनुचित,” “हेराफेरी किया हुआ” और “अस्वीकार्य” बताया. इन आरोपों पर बीजेपी ने तुरंत पलटवार करते हुए उन्हें “बेसिर-पैर,” “हार की हताशा से जन्मे” और “लोकतांत्रिक संस्थाओं का अपमान” करार दिया है.

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने गुना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार में एनडीए ने बड़ी जीत की तुलना उत्तर कोरिया, रूस और चीन के चुनावों से कर दी. पूर्व मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री ने कहा कि नतीजों में एक ही गठबंधन को अत्यधिक बढ़त मिलना गंभीर संदेह पैदा करता है.

ये भी पढ़ें-'चुनाव को छोड़कर एमपी में जंगल सफारी का लुत्फ ले रहे थे', बिहार चुनाव परिणाम पर राहुल गांधी पर CM मोहन का पंच

62 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए और 20 लाख नए नाम जोड़े गए

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व 62 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए और 20 लाख नए नाम जोड़े गए, लेकिन चुनाव आयोग ने कभी यह नहीं बताया कि किनके नाम जोड़े या हटाए गए. हालांकि दो दिन पहले भी उन्होंने ऐसे ही आरोप लगाते हुए कहा था कि यदि एनडीए 140 से अधिक सीटें जीतती है, तो यह केवल “मैनेज्ड ईवीएम और मैनेज्ड वोटर लिस्ट” की वजह से होगा.

प्रचार के दौरान NDA और MGB में नजर आया था कड़ी टक्कर वाला मुकाबला

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें “कड़ी टक्कर वाला मुकाबला” नजर आया था और चर्चाओं का केंद्र यह था कि एआईएमआईएम और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी किसके वोट काटेगी, “लेकिन नतीजे ज़मीनी हकीकत नहीं दिखाते,” उन्होंने दावा किया.

ये भी पढ़ें-बिहार में प्रचंड जीत की ओर NDA, जिन 26 सीटों पर सीएम मोहन ने किया था प्रचार, उसमें से 21 पर आगे चल रही एनडीए

रॉबर्ट वाड्रा ने भी बिहार के नतीजों को “अनुचित और अस्वीकार्य” बताते हुए दावा किया है कि बिहार के लोग नतीजों से खुश नहीं हैं, जो कुछ हुआ, वह चुनाव आयोग की मदद से हुआ. बिहार में चुनाव दोबारा होने चाहिए. राहुल जी युवाओं से मिलेंगे और लोकतंत्र की लड़ाई लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी SIR प्रक्रिया की समय-सीमा? कांग्रेस ने वन क्षेत्रों से घिरे राज्य को अधिक समय मिलना बताया जरूरी

बिहार में बीजेपी स्टार प्रचारकों के आगे फीका रहा कांग्रेसियों का स्ट्राइक रेट

गौरतलब है यह आरोप ऐसे समय में आए हैं जब पिछले एक महीने में मध्य प्रदेश के बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं ने बिहार चुनाव में अपनी-अपनी पार्टियों के लिए बड़ी भूमिकाएं निभाई थीं. सीएम डॉ. मोहन यादव ने 25 सीटों में प्रचार किया था, जिनमें 21 सीटों पर एनडीए प्रत्याशी जीते यानि 84 फीसदी की स्ट्राइक रेट. वहीं, पूर्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी. डी. शर्मा  का स्ट्राइक रेट भी लगभग 90% की स्ट्राइक रेट.

Advertisement

दिग्विजय और जीतू पटवारी ने बिहार में संभाला था मोर्चा, नहीं मिली सफलता

एमपी के स्टार प्रचारकों को विशेष रूप से पटना और बेगूसराय जैसे अत्यंत संवेदनशील और जातीय रूप से ध्रुवीकृत क्षेत्रों में तैनात किया गया था. वहीं, कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी ने मोर्चा संभाला था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. कांग्रेसी नेताओं के आरोपों को बीजेपी ने “हार की बौखलाहट” बताते हुए उन्हें कड़ा जवाब दिया है. 

ये भी पढ़ें-Diet Keeps Diseases Away: खाना खाने के रूटीन बदलने से दूर रहेंगी बीमारियां, यकीन नहीं तो आजमाए ये नुस्खा?

बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसरीवानी ने दिग्विजय सिंह पर तीखा हमला करते हुए कहा, “वो हमेशा हवा के खिलाफ चलते हैं. उन्होंने एमपी को बर्बाद किया, भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया, जाकिर नाइक को शांति का दूत बताया और अब वे भारत के चुनावों पर सवाल उठा रहे हैं.”

ये भी पढ़ें-Hen With Four Leg: चार टांगों वाली मुर्गी, कुदरत के करिश्मे ने चौंकाया, देखने के लिए उमड़ रही भीड़!

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “पहले जनता का दिल जीतिए, फिर चुनाव जीतने की बात कीजिए. आप भारत जो दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है की तुलना उत्तर कोरिया जैसे देशों से कर रहे हैं. दुनिया भर के लोग हमारे चुनाव देखने आते हैं. यह कांग्रेस की वही सोच है जब भी हारते हैं, तो EVM को दोष देते हैं, लोकतंत्र को खतरे में बताते हैं, आयोग को निशाना बनाते हैं.”

Advertisement

केसरीवानी ने यह भी कहा कि ऐसे “निरर्थक बयानों” से कुछ नहीं बदलने वाला. “जनता न आपको पसंद कर रही है और न ही कांग्रेस को. बिहार के नतीजों पर कांग्रेस के आरोप और बीजेपी के तीखे जवाब के बीच यह शब्दयुद्ध और तेज़ होने की संभावना है, क्योंकि दोनों पार्टियाँ अब चुनाव बाद की राजनीति में अपने-अपने नैरेटिव को मजबूत करने में जुट गई हैं.

ये भी पढ़ें-करोड़ों की कमाई को त्याग बेटा-बेटी के साथ ओसवाल परिवार लेगा संन्यास, 16 जनवरी को लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा!