Drug Injection:नशे के खिलाफ बड़ा वॉर, 500 से अधिक नशीले इंजेक्शन तीन युवक गिरफ्तार

Shahdol Crime News: युवाओं तक सुलभ हो रहे नशे की इंजेक्शन पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को कोतवाली पुलिस ने नशे के कारोबारियों को धर दबोचने की योजना तैयार की और टिप के आधार 3 युवकों को शहडोल में प्रतिबंधित ड्रग्स वाले इंजेक्शन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shahdol police seized 519 prohibited drug injection

Prohibited Drugs: शहडोल जिले में नशे के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को 500 से अधिक प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े तीनों युवकों को कोतवाली पुलिस ने भोपाल से नशे की खेप लाते समय पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने कुल 519 नशीले इंजेक्शन जब्त किए है.

युवाओं तक सुलभ हो रहे नशे की इंजेक्शन पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को कोतवाली पुलिस ने नशे के कारोबारियों को धर दबोचने की योजना तैयार की और टिप के आधार 3 युवकों को शहडोल में प्रतिबंधित ड्रग्स वाले इंजेक्शन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

बाल-बाल बचे सीएम मोहन यादव, अशोकनगर में टूटी वीआईपी सीढ़ी, टला बड़ा हादसा

भोपाल से ट्रेन में नशीले इंजेक्शन लाकर शहडोल में बेच रहे थे आरोपी

रिपोर्ट के मुताबिक कोतवाली पुलिस को कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि कुछ युवक बाहर भोपाल से ट्रेन में नशीला इंजेक्शन ला रहे है और युवाओं को निशाना बना रहे हैं. सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस ने गिरफ्तार किए गए  युवकों को स्टेशन से उतरने के बाद अंडरब्रिज के पास धर दबोच लिया.

Shivpuri Hadsa: शिवपुरी में नदी में डूबे सभी 7 श्रद्धालुओं का शव बरामद, मृतक परिजनों को मुआवजे में मिलेंगे 6-6 लाख रुपए

पुलिस ने बताया कि अंडरब्रिज के पास से दबोचे गए तीनों युवकों के पास से प्रतिबंधित 519 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए. पकड़े गए तीनों युवक शहडोल जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है. 

प्रतिबंधित 80 नग खांसी की दवा कोरेक्स कफ सीरप के साथ तीन युवक गिरफ्तार

वहीं, एक दूसरे मामले में धनपुरी थाने की पुलिस ने 80 नग प्रतिबंधित खांसी की दवा कोरेक्स कफ सीरप के साथ तीन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है. गिरफ्तार तीनों युवक प्रतिबंधित कोरेक्स सीरफ छुपाकर ले जा रहे थे. एसपी शहडोल रामजी श्रीवास्तव ने बताया तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. 

ये भी पढ़ें-God of bachelors: रंग पंचमी पर दरबार में उमड़ती है कुंवारों की फौज, महीनों में पूरी हो जाती है शादी की अर्जी

Advertisement