इंदौर पुलिस को बड़ी कामयाबी... नकबजनी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं. पुलिस ने दिन में रेकी कर रात में सूने घरों में सेंध लगाने वाली गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण, एक लैपटाप, एक LED , होम थियेटर, सिलाई मशीन, गैस सिलेण्डर और एक गिटार समेत लगभग करीब पांच लाख रूपये का माल बरामद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इंदौर पुलिस को बड़ी कामयाबी... नकबजनी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं. पुलिस ने दिन में रेकी कर रात में सूने घरों में सेंध लगाने वाली गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण, एक लैपटाप, एक LED , होम थियेटर, सिलाई मशीन, गैस सिलेण्डर और एक गिटार समेत लगभग करीब पांच लाख रूपये का माल बरामद किया है. पूरा मामला लसूड़िया थाना इलाके का है जहां सेटेलाईट जंक्शन कैलोद के रहने वाले फरियादी अखिलेश मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घरों से अज्ञात बदमाश सोने चांदी के जेवर चुरा ले गए. इसके अलावा भी कई लोगों ने पुलिस से अपने घर में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों की शिकायत दर्ज करवाई थी. 

जानिए क्या है मामला? 

लगातार चोरी की शिकायतों के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई थी. मामले में SHO तारेश कुमार सोनी ने एक खास टीम बना कर उन्हें जांच के आदेश दिए. पुलिस टीम ने जब घटना स्थल पर जाकर छानबीन की तो पता चला सभी नकबजनी की घटनाएं एक ही तरह से की गई हैं. इस आधार पर पुलिस टीम को यह संदेह हुआ कि इन सभी घटनाओं के पीछे किसी एक गिरोह का हाथ हो सकता है. पुलिस टीम ने तफ्तीश का दायरा बढ़ाते हुए अपने मुखबिर सूत्रों को एक्टिव किया तो खबर मिली कि तीन-चार नौजवान इलाके में दिन-रात संदिग्ध अवस्था में घूमते हैं और रोज शराब की पार्टियां करके काफी पैसा खर्च करते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें MBBS के बाद भी सरकार ने नहीं दी ग्रामीण नियुक्ति, अधर में लटका युवा डॉक्टरों का भविष्य, कोर्ट ने सरकार को थमाया नोटिस

Advertisement

पुलिस ने सुलझाया मामला 

मुखिबर की सूचना के आधार पर पुलिस ने जब पड़ताल की तो युवकों पर पहले से 12 आपराधिक मामले दर्ज मिले. पुलिस की ने आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि चोरी का माल ले जाने के लिये आरोपी एक ऑटो रिक्शे का इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने ऑटो रिक्शा समेत 5 लाख का सामान जब्त किया है,. सभी झाबुआ जिले के रहने वाले हैं और इंदौर में रहकर मजदूरी करते हैं. पुलिस इन आरोपियों से अन्य मामलों में पूछताछ कर रही हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर डाक टिकट जारी, PM मोदी ने कहा-ये केवल कागज का टुकड़ा नहीं, इतिहास की किताब