MP Police Action On Chain Snatcher Lady Gang : धार्मिक आयोजनों में शामिल होने वाली महिलाओं को टारगेट करके चेन स्नेचिंग गैंग पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई थी. लेकिन इस चुनौती पर आखिरकार भोपाल पुलिस ने सफलता हासिल कर ली. बुधवार को भोपाल में चेन स्नेचिंग का आतंक फैलाने वाले हाई-प्रोफाइल लुटेरी गैंग का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस की सतर्कता और सीसीटीवी फुटेज ने गिरोह का राज खोल दिया. इस गैंग की लीडर दिल्ली से ऑपरेट करती है. इस गैंग ने देशभर में कई वारदातों को अंजाम दिया है. ये महिलाएं धार्मिक आयोजनों के दौरान चेन चुराने में माहिर थीं.
पुलिस ने खुफिया तंत्र को किया मजबूत
दरअसल, साल के पहले हफ्ते में ही भोपाल के कई थानों में चेन स्नेचिंग की शिकायत आई, जिससे पुलिस को किसी बड़े गिरोह के शहर में सक्रिय होने का अंदाज हो गया था. इसके बाद भोपाल पुलिस ने अपने इंटेलिजेंस को मजबूत कर जाल बिछाया सीसीटीवी खंगाले, तो पता लगा कुछ महिलाएं हर भीड़भाड़ वाली जगह -कथा-सत्संग में नजर आ रही थीं. वहीं, विजेंद्र मर्सकोले (इंस्पेक्टर, कोहेफिजा) ने कहा-वरिष्ठ अधिकारियों ने एक टीम बनाई तकनीकी साक्ष्य की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हमे मालूम पड़ा एक डीएल पासिंग गाड़ी रडार पर थी..चार महिलाएं ट्रेस हुई.
ये भी पढ़ें- MP Top 10 News: PM आवास की सौगात, शोरूम में आग, जेल में एड्स पेशेंट, कुएं हादसे में मौत देखिए प्रमुख खबरें
जानें कौन है गैंग का मास्टर माइंड
बेहद हाई प्रोफाइल अंदाज में रहने वाली महिलाओं की लुटेरी गैंग को पहचानना पुलिस के लिए भी टेढ़ी खीर था. शहर के कई सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस ने गैंग की चारों सरगनाओं को हिरासत में लिया जिससे पता लगा कि देश भर में कई वारदातों को अंजाम देने वाले इस गैंग की मास्टरमाइंड मधु नायडू और उसका भाई अंशु हैं. जो दिल्ली में रहकर गिरोह को ऑपरेट करते हैं, गैंग की सदस्य अंजली नायर के ऊपर दिल्ली में बच्चा चोरी और उड़ीसा में लूट का मामला दर्ज है.
ऐसे देते थे चकमा
अपनी वेशभूषा बदलकर लेडी गैंग के मेंबर्स अक्सर आम लोगों और पुलिस बल को चकमा दे देते थे. ये आरोपी अपने साथ मेकअप का सामान भी रखते थे.इसलिए इनको पहचान पाना पुलिस के लिए इतना आसान नहीं होता था. इस ट्रिक को अपनाकर आरोपी कई जगह वारदात को अंजाम दे चुके थे. इस लेंडी गैंग के टारगेट में धार्मिक आयोजन वाली जगहें रहती थीं.
ये भी पढ़ें- BJP ने 15 जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों का किया ऐलान, यहां देखें जिलेवार लिस्ट