International Van Mela 2025: भोपाल में आज से 11वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेला; CM मोहन यादव देंगे वेलनेस किट

International Forest Fair: वन मेले में 10 शासकीय स्टॉल, 24 अन्य राज्यों के स्टॉल, 16 प्रदर्शनी के स्टॉल, 136 प्रायवेट स्टॉल, 26 फूड स्टॉल, जिनमें अलीराजपुर का दाल पानिया, बाँधवगढ़ की गोंडी व्यंजन का स्वाद मिलेगा. इसके अलावा 50 ओपीडी स्टॉल और एक किड्स जोन भी होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
International Van Mela 2025: भोपाल में आज से 11वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेला; CM मोहन यादव देंगे वेलनेस किट

International Herbal Forest Fair Bhopal: मध्य प्रदेश्या के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) लाल परेड ग्राउण्ड, भोपाल में बुधवार 17 दिसम्बर को शाम 5 बजे अंतर्राष्ट्रीय वन मेले (Van Mela Bhopal) का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव "लघु वनोपज हमारी शान'' गान का विमोचन एवं एमएफपी-पार्क के 'लोगो' के अनावरण के साथ ही एमएफपी-पार्क द्वारा निर्मित वेलनेस किट का विमोचन भी करेंगे. वन विभाग एवं मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित के संयुक्त तत्वावधान में 'समृद्ध वन खुशहाल जन' थीम पर अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का आयोजन 17 से 23 दिसम्बर तक किया जा रहा है. 

कब क्या होगा?

मेले में 10 शासकीय स्टॉल, 24 अन्य राज्यों के स्टॉल, 16 प्रदर्शनी के स्टॉल, 136 प्रायवेट स्टॉल, 26 फूड स्टॉल, जिनमें अलीराजपुर का दाल पानिया, बाँधवगढ़ की गोंडी व्यंजन का स्वाद मिलेगा. इसके अलावा 50 ओपीडी स्टॉल और एक किड्स जोन भी होगा. वहीं वन मेले में 19 एवं 20 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें देश के 17, नेपाल के 2 एवं भूटान के एक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

ये भी आकर्षण हैं

मेले में 17 दिसम्बर को पारम्परिक नृत्य डिण्डोरी, 18 दिसम्बर को स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव, परम्परागत वैद्य‍कार्यशाला, छात्र-छात्राओं द्वारा सोलो गायन एवं समूह गायन, योगा-शो, कथक नृत्य की प्रस्तुति, बॉयो-डायवर्सिटी बोर्ड द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता और ऑर्केस्ट्रा सम्राट म्यूजिकल ग्रुप, 19 दिसम्बर को छात्र-छात्राओं द्वारा फैंसी ड्रेस/सोलो एक्टिंग, ध्रुपद गायन, कबीर वाणी, ऑर्केस्ट्रा (जे.के. म्यूजिकल ग्रुप) और विरासत सूफी की म्यूजिकल प्रस्तुति, 20 दिसम्बर को छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला, बुंदेली गायन, राजस्थानी लोक नृत्य, ऑर्केस्ट्रा (सरगम म्यूजिकल ग्रुप), मानसरोवर कॉलेज द्वारा फ्लैश मॉब और एक शाम वन विभाग के नाम (फॉरेस्ट मेलोडी) द्वारा सरगम म्यूजिकल ग्रुप, 21 दिसम्बर को छात्र-छात्राओं द्वारा सोलो डांस एवं समूह डांस, कठपुतली-शो, पंजाबी भांगड़ा की प्रस्तुति और ऑर्केस्ट्रा (हंस धवानी म्यूजिकल), 22 दिसम्बर को छात्र-छात्राओं द्वारा इंस्ट्रूमेंटल प्रस्तुति, लोक प्रस्तुति, पारम्परिक चिकित्सकों, डॉक्टरों और फील्ड अधिकारियों के साथ परिचर्चा, बॉयो-डायवर्सिर्टी बोर्ड द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता (फाइनल) और ऑर्केस्ट्रा (चित्रांश म्यूजिक) एवं विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और 23 दिसम्बर को मेला समापन समारोह, पुरस्कार वितरण, पारम्परिक नृत्य झाबुआ और ऑर्केस्ट्रा आयुष म्यूजिकल ग्रुप के कार्यक्रम होंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 11वें अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में 350 स्टॉल; देश भर के एक्सपर्ट्स जुटेंगे, औषधि से लेकर ये सबकुछ है खास

यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: मोहन सरकार का अस्थायी व स्थायी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, कैबिनेट के प्रमुख फैसले

Advertisement

यह भी पढ़ें : Sangeet Shikshak Bharti MP: संगीत शिक्षक भर्ती कब होगी सरकार! DPI में अभ्यर्थियों की गुहार, परीक्षा का इंतजार

यह भी पढ़ें : IPL Auction 2026: KKR को 'ग्रीन सिग्नल'; IPL नीलामी में प्रशांत-कार्तिक समेत इन खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

Advertisement