विज्ञापन

Bhopal Rape Case के आरोपी की कोर्ट में पेशी के वक्त वकीलों का हमला, छावनी में तब्दील हुआ कोर्ट परिसर

Bhopal Rape Case Update: गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर भोपाल में कॉलेज की लड़कियों के साथ रेप-ब्लैकमेल और कथित धर्मांतरण के आरोप हैं. इनमें से किसी ने कॉलेज में दोस्ती के नाम पर दगा दिया, तो कोई डांस क्लास के बहाने ब्लैकमेल करने लगा.

Bhopal Rape Case के आरोपी की कोर्ट में पेशी के वक्त वकीलों का हमला, छावनी में तब्दील हुआ कोर्ट परिसर

Bhopal Rape Case Accused Beaten: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल रेप केस (Bhopal Rape Case) के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया. इस दौरान वकीलों ने आरोपियों का न सिर्फ विरोध किया, बल्कि एक आरोपी की पिटाई भी कर दी. कोर्ट में पेशी के दौरान एक आरोपी ने भगवा गमछा पहन रखा था. इस पर वकील देवेंद्र रावत ने आपत्ति जताई.

वहीं, मामले में सुनवाई के बाद अदालत से एक आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया, जबकि एक नए आरोपी को तीन तारीख तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया. हालांकि, वकीलों के विरोध की वजह से अब तक आरोपियों को कोर्ट से बाहर नहीं निकाला जा सका है. दरअसल, यहां बड़ी संख्या में कोर्ट में वकील मौजूद है. कोर्ट परिसर की हालत को देखते हुए हालात को देखते हुए कोर्ट QRF की टीम को कोर्ट में बुला कर तैनात किया गया. इसके बाद आरोपियों के कोर्ट के पीछे के रास्ते से निकाला गया. हालांकि, यहां भी वकीलों ने आरोपियों पर हमले की कोशिश की. 

चार आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

इससे पहले भोपाल में हुए रेप कांड मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया था. इसके सात ही 6 में से चार आरोपी फरहान, साहिल, साद और सय्यद अली की गिरफ़्तारी हो चुकी है. वहीं, दो अन्य आरोपी अबरार और नबील की तलाश अब भी जारी है. 

गिरफ्तार आरोपियों पर ये हैं आरोप

गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर भोपाल में कॉलेज की लड़कियों के साथ रेप-ब्लैकमेल और कथित धर्मांतरण के आरोप हैं. इनमें से किसी ने कॉलेज में दोस्ती के नाम पर दगा दिया, तो कोई डांस क्लास के बहाने ब्लैकमेल करने लगा. आरोप है कि ये लड़के पहले एक छात्रा को गिरफ्त में लेते, बलात्कार करते, वीडियो बनाते, फिर ब्लैकमेल करके उसी छात्रा से उसकी सहेलियों को बुलवा करते थे.

8 साल बाद लड़कियों ने खोला मुंह

बताया जाता है कि ये हवस के पुजारी छात्राओं को एक के बाद एक अपना शिकार बनाते रहे. इस बीच 8 साल तक पीड़ित लड़कियां चुप रहीं.शायद ये लड़कियां इसलिए डरती थीं, क्योंकि उन्हें सिस्टम पर भरोसा नहीं था. अब 4 पीड़िताएं सामने आई हैं, जिनमें 2 सगी बहने हैं. बताया जाता है कि कई और लड़कियां अब भी चुप हैं. आरोपियों पर धर्मांतरण का दबाव डालने और मना करने पर मारपीट का भी आरोप है. 

मास्टरमाइंड पर दर्ज हुआ बलात्कार का मामला

आरोपियों में मास्टरमाइंड फरहान सहित अली पर बलात्कार का मामला दर्ज है. वहीं दूसरे आरोपियों पर इस वारदात में सहयोग देने का का केस दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले पर डीसीपी डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया कि चौथे आरोपी की गिरफ़्तारी हो चुकी है, अब दो आरोपियों की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि फ़ोन से जो वीडियो मिली है, उसकी जांच करने के साथ ही आरोपियों के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. 

चैट और वीडियो ने उगले राज

आरोपियों के मोबाइल से कई अश्लील वीडियो जब्त किए गए हैं, जिनमें वे दुष्कर्म करते और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते हुए नज़र आए हैं. इतना ही नहीं कई ऐसे चैट्स के स्क्रीन शॉट्स मिले हैं, जिसमें आरोपी पीड़ितों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते हुए नज़र आ रहे हैं. आरोप है कि साहिल जो अपनी डांस क्लास चलता था, उसमें कई युवतियों को अपना शिकार बनाता था. वहीं अली पर आरोप है कि वह अपनी गाड़ी से युवतियों को लाने ले जाने का काम करता था.

यह भी पढ़ें- शिवराज जी! आपके संसदीय क्षेत्र के इन इलाकों में भी जल संकट, नल-जल योजना हुई हवा-हवाई

डीसीपी डॉ. संजय अग्रवाल के मुताबिक, साहिल डांस क्लास चलता था. जहां युवतियों को एडमिशन देता था. इस मामले में जांच की जा रही है. इन पर ये भी आरोप है कि ये धर्म परिवर्तन के लिए दबाव भी बनाते थे. वहीं, अली के कब्ज़े से एक बाइक भी जब्त की है, जिससे वह युवतियों को लता लेजाता था. अग्रवाल ने बताया कि दो आरोपियों की तलाश अब भी जारी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों से फिलहाल अलग-अलग थानों में पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा, दो टीमें बिहार और पश्चिम बंगाल में फरार आरोपी नबील और अबरार की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें- Pahalgam Attacks: एमपी में अब भी रह रहे हैं 220 पाकिस्तानी, इंदौर से प्रशासन ने तीन को बैरंग भेजा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close