विज्ञापन

भोपाल में ड्रग पेडलर पर पुलिस का बड़ा एक्शन, भारी मात्रा में गांजा और एमडी पाउडर जब्त

Bhopal Police Action : भोपाल में नशे के कारोबारियों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान बड़ा खुलासा हुआ. जानें पूरा मामला.

भोपाल में ड्रग पेडलर पर पुलिस का बड़ा एक्शन, भारी मात्रा में गांजा और एमडी पाउडर जब्त
भोपाल में ड्रग पेडलर पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, हुआ ये बड़ा खुलासा.

MP Police News : मध्य प्रदेश के भोपाल से ड्रग पेडलर को लेकर बड़ी खबर है.  क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ा खुलासा किया है. इस एक्शन के बाद मादक पदार्थ बेचने वालों के बीच हड़कंप मच गया. बता दें, अधिकांश जगहों पर महिलाएं ड्रग्स बेच रहीं थी. भोपाल में नशे के कारोबारी मादक पदार्थ बेचने के लिए खड़े थे, इस बीच पेडलर को पुलिस ने धरपकड़ कर मौके से गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई के बाद पता चला भोपाल में महिला ड्रग पेडलर भी ऐक्टिव हैं.

क्राइम ब्रांच की टीमों की ड्रग पेडलर्स पर की गई छापामार कार्रवाई के बाद कई तरह की जानकारी सामने निकलकर आई है. बता दें, 15 दिनों में डेढ़ दर्जन से अधिक मामलों में करीब दो दर्जन आरोपी पकड़े गए हैं.

इतना गांजा और एमडी पाउडर बरामद

आरोपियों के पास से 52 kg गांजा और लगभग 100 GM एमडी पाउडर मादक पदार्थ जब्त किया गया. इसकी अनुमानित  कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है. कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को कहीं गांजा, तो कहीं MD मिला है. अवैध मादक पदार्थ में उपयोग लिए जानें वाले वाहनों को भी जब्त किया गया. BNS की धारा 111 के तहत ड्रग्स सप्लाई की गैंग पर कार्रवाई की जाएगी.

अब तक की हुई कार्रवाई पर अपडेट

पुलिस ने आधिकारिक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि इस वर्ष क्राइम ब्रांच 400 किलो गांजा और 36 किलो चरस, 132 पेटी कोडीन युक्त कोरेक्स कफ सीरप, एक दो पहिया और दो चार पहिया वाहन जब्त किए गए हैं. इसकी कुल कीमती लगभग 14,10,38,200 रुपये बताई जा रही है.

केस नं. एक: जंबूरी मैदान

आरोपी रत्नागिरी चौराहे के पास जंबूरी मैदान पिपलानी में नशे के कारोबारी गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इतंजार कर रहे थे.तभी पुलिस टीम को सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली रखी दिखी. तो टीम ने घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की.इस बीच संदेहियों के पास से  6 किलो 570 ग्राम गांजा कीमती 70,000/-रुपये, जब्त कर 8/20 NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया.

केस नं. 2: इंद्रा सहायता नगर झुग्गी

यहां एक महिला जिसने ब्लेक कलर का बुर्खा पहने हुई थी. उसके पास अवैध मादक पदार्थ नाइट्रावेट की गोली रखी थी.पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा.  पूछने पर अपना नाम फौजिया बताया. संदेही महिला के पास से कुल 95 अवैध मादक ड्रग्स नाइट्रावेट गोलियां जब्त की गई.  इस मामले में म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया.

केस नं. 3 चेतक ब्रिज:  चेतक ब्रीज

संदेही से पुलिस ने उसका नाम पता पूछा, तो अपना नाम शेखर उईके (25) निवासी कस्तुरबा नगर चेतक ब्रीज के पास थाना गोविन्दपुरा भोपाल का होना बताया. सफेद प्लास्टिक की थैली के बारे में पूछने पर स्वयं की होना बताया. प्लास्टिक की थैली के अंदर जो गांजा रखा था. वह भी स्वयं का होना बताया. संदेही के पास से अवैध मादक पदार्थ 650 ग्राम गांजा की कीमत 13,000/- रुपये है, इसे जब्त कर लिया.

केस नं. 4 : अजंता काम्प्लेक्स

अजंता काम्प्लेक्स के पास लेबर ग्राउंड इंद्रपुरी पिपलानी में अल्का नाम की एक महिला दो बड़े झोले लिये खड़ी थी, जिसके दोनों झोलों में गांजा है, जो किसी ग्राहक को गांजा देने के लिए खड़ी होकर ग्राहक का इंतजार कर रही थी. बाद में महिला संदेही के पास से सफेद गुलाबी रंग के हैंड बैग में कुल 1,10,000/- रुपये एवं संदेहिया के पास मिले झोले में अवैध मादक पदार्थ 4.740 किलोग्राम गांजा कुल कीमत 18,500/-रुपये, एक मोबाइल फोन मिला है.

केस नं. 5  : सर्विस रोड नर्मदा भवन

नर्मदा भवन आवासीय लिंक रोड के पास क्रीम कलर का थैली लिये एक महिला खड़ी थी. पुलिस ने नाम पता पूछा, तो उसने अपना नाम राधिका गरुड़  बताया. संदेहिया के हाथ में लिये थैली में काले भूरे रंग का पत्तीदार गंधयुक्त पदार्थ गांजा मात्रा 550 ग्राम कीमत 11,000/- रुपये जब्त करते हुए मामला दर्ज किया गया.

केस नं. 6  :  अर्जुन नगर मल्टी क्षेत्र

थाना टीटी नगर पर एक संदिग्ध व्यक्ति अर्जुन नगर मल्टी के सामने सर्विस रोड पर नीले रंग की पोलिथिन लिए खड़ा दिखाई दिया. पुलिस ने आरोपी विशाल बाथम के पास से  522 ग्राम अवैध गांजा कीमत 15,000/- रुपये जब्त कर गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- पिता का बदला तीन माह के बेटे से, पटक-पटक कर मार डाला, अब बोला- 'मुझे सजा मिलनी चाहिए'

केस नं. 7  : सुभाष नगर ब्रिज

सुभाष नगर ब्रिज के पास संदेही उमेर अहमद की तलाशी लिए जाने पर उसके पैंट की जेब से एक सफेद रंग की प्लास्टिक की जिप वाली पारदर्शी पन्नी में 04.67 ग्राम एमडी पाउडर कीमत 50,000/- रुपये जब्तकर, गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- CG: जहर से बाघ की हुई मौत! पोस्टमार्टम के बाद खुला राज, जांच कर रहे अफसर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close