विज्ञापन

पिता का बदला तीन माह के बेटे से, पटक-पटक कर मार डाला, अब बोला- 'मुझे सजा मिलनी चाहिए'

MP Crime- चार दिन पहले मध्य प्रदेश के सतना के पन्नीलाल चौक में हुई दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा हो गया. तीन माह के मासूम बच्चे की पटक पटक कर बेरहमी से हत्या की गई थी. यह हत्या मासूम के पिता से रंजिश का नतीजा बताई जा रही है. घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी बोला कि उसको सजा मिलनी चाहिए. 

पिता का बदला तीन माह के बेटे से, पटक-पटक कर मार डाला, अब बोला- 'मुझे सजा मिलनी चाहिए'

MP Crime- चार दिन पहले मध्य प्रदेश के सतना के पन्नीलाल चौक में हुई दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा हो गया. तीन माह के मासूम बच्चे की पटक पटक कर बेरहमी से हत्या की गई थी. यह हत्या मासूम के पिता से रंजिश का नतीजा बताई जा रही है. घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी बोला कि उसको सजा मिलनी चाहिए. 

बीते सात अक्टूबर की देर शाम सतना रेलवे स्टेशन से आरोपी वीरेंद्र उर्फ छोटू चौधरी ने तीन माह के मासूम को अगवा किया और फिर पन्नी लाल चौक के पास उसे  पटक कर उसकी हत्या कर दी. मासूम के पिता प्रिंस पांडे से आरोपी की पुरानी रंजिश थी. कुछ दिनों पहले प्रिंस और आरोपी के भतीजे के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से वीरेंद्र बदला लेने की ताक में था. आरोपी वीरेंद्र ने इस रंजिश के चलते प्रिंस के तीन महीने के बच्चे को अपना निशाना बनाया.
रेलवे स्टेशन से किया अगवा

वीरेंद्र, पल्लेदारी का काम करता है उसी ने खौफनाक कदम को उठाते हुए मासूम को पहले रेलवे स्टेशन से अगवा किया, फिर देर रात पन्नी लाल चौक के पास गया, जहां पटिया में पटक-पटक कर मासूम को मौत के घर उतार दिया. मासूम के पिता प्रिंस पांडे स्टेशन पर एक छोटी दुकान चलाते हैं, और उनका परिवार इस समय सदमे में है. 

सीसीटीवी कैमरे से आया पकड़ में 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की घटना स्थाम और आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. जल्द आरोपी तक पुलिस पहुंच गई. आरोपी वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. जीआरपी पुलिस आरोपी को न्यायालय में आज पेस करेगी जहां से उसे जेल भेजा जाएगा. 

बाहर भागने से पहले पुलिस ने दबोचा

आरोपी वीरेन्द्र उर्फ छोटू हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बाहर भागने की तैयारी कर रहा था. वह अपना घर छोड़कर मां से पैसे लेने के लिए मां मटकामटन शॉप में पैसे लेने आया था. इसी दौरान पुलिस पहुंची जिसे देखकर भागने लगा स्टेडियम के पास से उसे पकड़ लिया गया.

रीवा जिले से आया था दंपति

मृतक मासूम शिवा के पिता प्रिंश पांडे पिता नित्यानंद 21 वर्ष निवासी लौरी थाना गढ़ जिला रीवा का रहने वाले हैं. पत्नी पिंकी पांडे के साथ 15 दिन पहले गांव से सतना आया था. मजदूरी कर खा कमा रहा था. रेलवे स्टेशन परिसर में सोते थे. 6 और 7 तारीख की रात स्टेशन परिसर में दुकान लगाकर गुटखा बेच रहा था. पिंकी कुछ दूरी में बेटे शिवा के साथ सो रही थी. रात तकरीबन 3:30 पिंकी की नींद खुली थी तो बेटा गायब था. पिंकी रोते हुए भागकर अपने पति को यह बात बताई. फिर अपनी पत्नी के साथ जीआरपी पहुंचकर घटना की जानकारी दी. जीआरपी ने तत्काल गुमसुदगी दर्ज करते हुए बच्चे की तलाश करने में जुट गई लेकिन बच्चा कहे नही मिला. दोपहर में जीआरपी द्वारा जानकारी दी गईं की बच्चे का शव पन्नी लाल चौक में मिला है. तब बच्चे की हत्या कर दिए जाने की जानकारी मिली. 

क्या था छोटू से विवाद? 

मृत बच्चे के पिता ने बताया की कुछ समय पहले सोते समय छोटू चौधरी एक बैग चुरा ले गया था. जिसमें बच्चे का सामान व मोबाईल था. जिसकी रिपोर्ट जीआरपी में दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से छोटू रंजिश मानने लगा था. साथ ही घटना दिनांक को रात 1:20 बजे जहां दुकान लगाकर गुटखा बेच रहा था वहां आकर गाली गलौच कर चला गया था. उसी के कुछ देर बाद बच्चा गायब हो गया. 

ये भी पढ़ें CG: जहर से बाघ की हुई मौत! पोस्टमार्टम के बाद खुला राज, जांच कर रहे अफसर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close