MP News In Hindi : मध्य प्रदेश के भोपाल से परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. बुधवार को उनसे पूछताछ करने ईडी की टीम जेल पहुंची है. सूत्रों कि मानें तो ईडी की टीम को पूछताछ के बाद कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं. ये टीम भोपाल के केंद्रीय जेल पहुंची है. प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम जल्द ही इस मामले पर बड़ा खुलासा कर सकती है.
पहली बार किसी केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ शुरू की
सौरभ से आज सुबह 11 बजे से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. पूछताछ करने वाली ईडी की टीम में पांच अधिकारी हैं. करोड़ों रुपये की काली कमाई, विदेशी निवेश, मनी लॉन्ड्रिंग के केस से जुड़े मामलों पर सवाल किए पूछे जा रहे हैं. बता दें, पूर्व में एक कार में सोना, करोड़ों रुपये की नकदी मिलने के बाद सौरभ शर्मा का नाम चर्चा में आया था. खास बात ये है कि पहली बार किसी केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ शुरू की है.
लावारिस इनोवा कार में मिली थी काली कमाई
बता दें, करीब दो महीने पहले भोपाल में बीते 19-20 दिसंबर की रात इनकम टैक्स विभाग ने एक लावारिस इनोवा कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश बरामद किया था. इस मामले के बाद सौरभ शर्मा और कार से जुड़े लोगों के नाम चर्चा में आ गए थे. इसके बाद मामला लोकायुक्त, फिर ईडी, फिर इनकम टैक्स, और अब डीआरआई के पास पहुंचा था.
ये भी पढ़ें- Scooty Gift in MP: CM मोहन ने टॉपर्स को दी स्कूटी की चाबी... अब 7 हजार से ज्यादा छात्र भरेंगे फर्राटा
ये भी पढ़ें- CG High Court: बिना लाइसेंस कंडक्टर वाली बसों पर हुई सुनवाई, जानिए कोर्ट ने क्या कहा?