78th Tablighi Ijtima bhopal: राजधानी भोपाल में आज 78वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुरू हो गया. फज्र की नमाज के साथ शुरू हुआ इज्तिमा करीब 600 एकड़ में फैला है. धार्मिक सम्मेलन इज्तिमा में 12 लाख से् अधिक देशी-विदेशी जायरीनों के पहुंचने की संभावना है. यह पहली बार है जब इज्तिमा में क्यूआर कोड बेस्ड व्यवस्था लागू हुई है.
ये भी पढ़ें-करोड़ों की कमाई को त्याग बेटा-बेटी के साथ ओसवाल परिवार लेगा संन्यास, 16 जनवरी को लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा!
कोरोना काल में नहीं हो सका था 78वें आलमी इज्तिमा आयोजन
गौरतलब है पहला आधिकारिक इज्तिमा साल 1947 में हुआ था. चूंकि कोरोना काल में 78वां आलमी इज्तिमा आयोजन नहीं हो सका था, इसलिए साल 2025 में आलमी तब्लीगी इज्तिमा का 78वां सम्मेलन आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में में शिरकत करने वाले जायरीनों को पुलिस वेरीफिकेशन के बाद ही इज्तिमा में शामिल होने की अनुमति होती है.
78वें तब्लीगी इज्तिमा में दिखेगा तकनीक और परंपरा का संगम
आज से शुरू हुए आलमी तब्लीगी इज्तिमा में तकनीकी और पंरपरा का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. इज्तिमा स्थल पर 30 हजार से अधिक वालेंटियर को विशेष क्यूआर कोड वाले पहचान पत्र दिए गए हैं, इनमें नगर निगम के 5 हजार और 25 हजार वालेंटियर्स शामिल हैं, जो रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और इज्तिमा स्थल जाने वाले प्रमुख मार्गों पर तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-चिल्लर पार्टी चला रहा था रंगदारी गिरोह, रईस घरों के बच्चों को बनाते थे निशाना, गैंग सरगना भेजा गया जेल
इज्तिमा में 12 लाख से अधिक जायरीनों के आने की संभावना
उल्लेखनीय है चार दिन चलने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा में लाखों जायरीनों के आने की संभावना है. 14 से 17 नवंबर तक चलने वाला इज्तिमा सोमवार 17 नवंबर को सामूहिक दुआ के साथ संपन्न होगा. माना जा रहा है कि इज्तिमा में देशी औऱ विदेशी जायरीन शामिल होंगे. दुआ के आखिरी दिन करीब 12 लाख जमाअतियों के आने की संभावना है.