Bhopal Metro: आज से दौड़ेगी भोपाल मेट्रो, सीएम यादव और केंद्रीय मंत्री खट्टर करेंगे शुभारंभ, सफर कर एम्स तक जाएंगे  

Bhopal Metro Inaugurated Today: भोपाल के शहरी परिवहन के इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. 30.8 किलोमीटर लंबी भोपाल मेट्रो परियोजना का औपचारिक शुभारंभ आज शनिवार को किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहली मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bhopal Metro:  भोपाल मेट्रो का आज शनिवार को औपचारिक शुभारंभ होने जा रहा है, जिससे राजधानी के लोगों को तेज, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन सुविधा मिलेगी. शुभारंभ समारोह शाम 4 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. 

समारोह के बाद मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे, जहां वे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस दौरान दोनों नेता मेट्रो में यात्रा कर एम्स पहुंचेंगे, जहां मीडिया से चर्चा करेंगे. इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की भी मौजूद रहेंगे.

IAS Meenakshi Singh: सवर्णों पर निशाना... IAS मीनाक्षी बोलीं- 'आज जातिवादी सोच की जरूरत, सरनेम देख पक्षपात करते हैं'

8 एलिवेटेड स्टेशन बनाए गए 

दरअसल, भोपाल मेट्रो परियोजना 30.8 किलोमीटर लंबी है, जिसमें दो कॉरीडोर और एक डिपो शामिल है. ऑरेंज लाइन की लंबाई 16.74 किलोमीटर और ब्लू लाइन की लंबाई 14.16 किलोमीटर है. परियोजना का पहला चरण ऑरेंज लाइन के प्रायोरिटी कॉरीडोर के रूप में शुरू किया जा रहा है, जिसकी लंबाई लगभग 7 किलोमीटर है. इस प्रायोरिटी कॉरीडोर में एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति स्टेशन, एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, केंद्रीय विद्यालय और सुभाष नगर सहित कुल 8 एलिवेटेड स्टेशन बनाए गए हैं. इस कॉरीडोर से प्रतिदिन करीब 3 हजार यात्रियों के सफर करने का अनुमान है.

Love Story: इंस्टाग्राम के लाइक से मंदिर में शादी तक, 150 किलोमीटर दूर पहुंची प्रेमिका प्रेमी की हो गई

मेट्रो परियोजना की अनुमानित लागत 10 हजार 

भोपाल मेट्रो परियोजना की कुल अनुमानित लागत 10 हजार 33 करोड़ रुपये है, जबकि प्रायोरिटी कॉरीडोर पर 2 हजार 225 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. मेट्रो को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिसमें हाई स्पीड लिफ्ट और एस्केलेटर, दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर सुविधा और ब्रेल साइनेज शामिल हैं.

Advertisement

गालीबाज गुरुजी: विदिशा के सरकारी स्कूल की बदहाल तस्वीरें दिखाई तो भड़के, कहा- कितना बड़ा बल्लम हो..दो मिनट लगेंगे

परियोजना पर्यावरण के अनुकूल

सुरक्षा के लिहाज से मेट्रो स्टेशनों और कोचों में एआई आधारित सीसीटीवी निगरानी, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर और आधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम लगाया गया है. इसके साथ ही रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग और सोलर पावर के इस्तेमाल से यह परियोजना पर्यावरण के अनुकूल भी बनाई गई है. आरामदायक एसी कोच, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और स्मार्ट यात्री सूचना प्रणाली से यात्रियों को आधुनिक सफर का अनुभव मिलेगा.