Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं वर्षगांठ पर पीड़ितों ने निकाली विरोध रैली, की न्याय की मांग

Rally against Bhopal Gas Tragedy: भोपाल में लोगों ने पांच हजार के ज्यादा लोगों की मौत और भयानक घटना के विरोध में जुलूस निकाला. लोगों ने गैस पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की है. इसमें उन्होंने पुतला दहन भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भोपाल में गैस त्रासदी के खिलाफ निकाली गई मशाल जुलूस
भोपाल:

Bhopal Gas Kaand: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठनों ने मंगलवार को दुनिया की सबसे बड़ी औद्योगिक आपदाओं (Industrial Disaster) में से इस एक की 40वीं बरसी पर विरोध रैली निकाली और प्रभावितों के साथ हुए 'अन्याय' को समाप्त करने की मांग की. अब बंद हो चुके यूनियन कार्बाइड कारखाने (Union Carbide Factory) के संबंध में ‘कॉर्पोरेट अपराध' का पुतला लेकर प्रदर्शनकारियों ने पीड़ितों को न्याय और सम्मानजनक जीवन से वंचित करने में निरंतर संलिप्तता के लिए विभिन्न क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नेताओं और राहत संगठनों की निंदा की.

भोपाल में मशाल लेकर सड़क पर निकले लोग

'भोपाल का इंसाफ करो' 

विरोध रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने तख्तियां लेकर ‘‘भोपाल का इंसाफ करो'' का नारा लगाते हुए परित्यक्त फैक्ट्री स्थल की ओर मार्च किया. भोपाल गैस पीड़ित महिला स्टेशनरी कर्मचारी संघ की अध्यक्ष रशीदा बी ने आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने भारत में यूनियन कार्बाइड और डॉव केमिकल को लगातार मुकदमे से बचाया है.

क्या थी घटना

वर्ष 1984 में दो और तीन दिसंबर की दरम्यानी रात यूनियन कार्बाइड के कीटनाशक संयंत्र से अत्यधिक जहरीली गैस मिथाइल आइसोसाइनेट (एमआईसी) लीक हुई, जिससे 5,479 लोगों की मौत हो गई और पांच लाख से अधिक लोग अपंग हो गए.

ये भी पढ़ें :- Bhopal Gas Tragedy: 40 साल बाद भी ताजा हैं घाव...वो खौफनाक रात की दास्तां, जानें चश्मदीदों की जुबानी

Advertisement

लोगों ने किए बड़े दावे

भोपाल गैस पीड़ित निराश्रित पेंशनभोगी संघर्ष मोर्चा के बालकृष्ण नामदेव ने दावा किया कि सभी वैज्ञानिक अध्ययन पांच लाख बचे लोगों में बीमारियों और मौतों तथा उनके बच्चों पर पड़ रहे स्वास्थ्य प्रभावों की ओर इशारा कर रहे हैं. ‘भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन' की प्रतिनिधि रचना ढींगरा ने दावा किया कि यूनियन कार्बाइड के स्वामित्व वाली कंपनी डॉव केमिकल का भारत में कारोबार मौजूदा केंद्र सरकार के कार्यकाल में 10 गुना से अधिक बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें :- Bhopal Gas Tragedy: आज भी भूजल प्रदूषण से मौतों का सिलसिला है जारी, जहरीले पानी से बिगड़ रही है सेहत

Advertisement