MP पुलिस के 26 कर्मचारियों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, तीन पुलिसकर्मी गैलेंट्री अवार्ड से होंगे सम्मानित

Bhopal News: मध्य प्रदेश के 26 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए राष्ट्रपति पदकों की घोषणा हो गई है. 15 अगस्त 2024 के दिन केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से ये अवार्ड दिए जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Gallantry Award: मध्य प्रदेश पुलिस में बेहतर काम करने वाले पुलिस अफसर-कर्मचारियों के लिए राष्ट्रपति पदकों की घोषणा हो गई है. प्रदेश के 4 IPS अफसरों सहित 19 पुलिस अधिकारियों को सम्मान दिया जाएगा. इनमें नक्सलियों को मार गिराने वाले 3 पुलिस कर्मचारी भी शामिल हैं. इन सभी को 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस के तीन कर्मचारियों को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने इन पुलिसकर्मियों को बधाई दी.

Advertisement

इन पुलिस कर्मचारियों ने किया था एनकाउंटर 

दरअसल, मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस ने 43 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों को मार गिराया था. नक्सलियों को मार गिराने में  इंस्पेक्टर अंशुमान सिंह चौहान, अनिल कुमार शुक्ल, मनोज कुमार कापसे हेड कांस्टेबल की महत्वपूर्ण भूमिका थी, ऐसे में इन्हें वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही चार IPS अफसरों को विशिष्ट सेवा और 19 पुलिस अधिकारियों. कर्मचारियों को सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Chhattisgarh: पिछले 20 साल में 1250 से ज्यादा जवानों ने दी कुर्बानी, इन इलाकों में अब 'Gun' नहीं 'गणतंत्र' हुआ हावी

Advertisement

इन्हें मिलेगा ये सम्मान 

ADG EOW शाहिद अबसार, योगेश चौधरी DGP लोकायुक्त, डिप्टी कमांडेंट भारत भूषण राय, निरीक्षक शारदा प्रसाद चौधरी को विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा. आईजी सुशांत कुमार सक्सेना, आईजी डॉ आशीष, कमांडेंट अतुल सिंह, एसएसपी प्रशांत खरे, सत्येंद्र कुमार शुक्ला एआईजी, एआईजी दिनेश कुमार कौशल, एडिशनल डिप्टी कमिश्रर मनीषा पाठक सोनी, सुमन गुर्जर एसपी, वेदांत शर्मा असिस्टेंट कमांडेंट को सराहनीय सेवा के लिए अवार्ड मिलेगा.

ये भी पढ़ें गणतंत्र दिवस स्पेशल  Republic Day Special: ग्वालियर में रखी है संविधान की मूल प्रति, भारत के गौरवशाली इतिहास की है झलक