Bhopal में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, 10 फिट से हवा में उछला साइकिल सवार, देखें वीडियो

Bhopal Accident Video: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक तेज रफ्तार कार सवार ने साइकिल चालक को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साइकिल चालक 10 फिट ऊपर हवा में उड़ता दिखाई दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकल सवार जिस वैन पर जाकर गिरा, वह वैन क्षतिग्रस्त हो गई.

Accident in Bhopal: राजधानी भोपाल (Bhopal) में रविवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां एक तेज रफ्तार कार (High Speed Car) सवार ने साइकिल चालक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. यह टक्कर इतनी तेज थी कि साइकिल सवार करीब 10 फीट तक हवा में उछला. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें साइकिल सवार हवा में उछलता हुआ नजर आ रहा है. वहीं इस मामले की जानकारी लगते ही भोपाल पुलिस (Bhopal Police) जांच में जुट गई है.

Advertisement

साइकिल चालक की हुई मौत

यह पूरा मामला बैरसिया थाना क्षेत्र के नरेला गांव का बताया जा रहा है. जहां शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार सवार ने साइकिल चालक को जोरदार टक्कर मारी. इस टक्कर में साइकिल सवार करीब 10 फीट तक हवा में उछला और पास में खड़ी वैन पर जा गिरा. जिसके चलते वैन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं साइकिल चालक की मौत हो गई. मृतक साइकिल चालक की पहचान देवीराम जाटव के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस जांच में जुटी

इस हादसे की जानकारी मिलते ही भोपाल पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. बता दें कि यह घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है, जबकि इसका वीडियो रविवार को सामने आया.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Maihar में हुई खौफनाक वारदात, आरोपियों ने ईंट से कुचलकर की मजदूर दंपति की हत्या

यह भी पढ़ें - Rewa में फिर होगा ब्राह्मण चेहरों के बीच मुकाबला, BJP छोड़ कांग्रेस में आई नीलम मिश्रा को मिला टिकट