Bhind Dalit Murder: दलित की हत्या...एक थप्पड़ का बदला, उधारी की बात पर 'कौरवों' से विवाद, गांव सुलगने की कहानी

Bhind Dalit killing Hindi News: भिंड के रायपुरा गांव में दलित युवक की हत्या के बाद से तनाव है, बड़ी संख्या में यहां पुलिस बल तैनात किया गया है. यह हत्या उधारी को लेकर हुई कहासुनी के बीच थप्पड़ मारने का बदला है. जानिए, पूरी कहानी..

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Bhind Dalit murder News: फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस.

Bhind Violence News: भिंड के दबोह थाना क्षेत्र का रायपुरा गांव (Raipura Village Clash) शनिवार को दलित की पीट-पीटकर हत्या (Dalit Murder) करने के बाद सुलग उठा. इसके बाद गांव का दलित और कौरव समाज (Dalit-Kaurav Conflict) आमने-सामने आ गए. दलित समाज के लोगों ने आरोपियों के घरों पर हमला कर दिया. गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की और बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी.

गांव में अभी भी तनाव है, सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस अफसरों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है. गांव में जो हालात बने वो अचानक नहीं बने हैं, यह एक महीने पहले हुए थप्पड़ कांड का बदला है. आइए, इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ विस्तार से जानते हैं.    

एक थप्पड़ से शुरू हुई बवाल की कहानी   

दरअसल, रायपुरा गांव में कौरव समाज से आने वाले रणवीर कौरव की किनारा दुकान है. मृतक रुद्र प्रताप सिंह जाटव दुकान से सामान खरीदा करता था. उस पर सामान खरीदी का कुछ उधार हो गया था, जो वह नहीं दे पा रहा था. रुपये मांगने की बात पर करीब एक महीने पहले कौरव परिवार और रुद्र प्रताप सिंह के बीच विवाद हो गया था. इस दौरान रुद्र प्रताप सिंह ने कौरव परिवार के लड़के को थप्पड़ मार दिया. थोड़ी देर विवाद के बाद यह मामला शांत हो गया. लेकिन, थप्पड़ खाकर अपना का शिकार हुए कौरव परिवार ने बदला देने का मन बना लिया था. यही बदला रुद्र प्रताप सिंह की हत्या का कारण बना.  

खेत पर पीट-पीटकर मार डाला

जानकारी के अनुसार, रुद्र प्रताप जाटव शनिवार को अपने मामा के साथ खेत पर गया था। इस दौरान आरोपी पक्ष के पांच लोगों ने वहां पहुंचकर उसे घेर लिया फिर लाठी-डंडों से दनादन पीटना शुरू कर दिया. आरोपियों ने बीच-बचाव करने आए रुद्र के मामा के साथ भी जमकर मारपीट की. रुद्र पर हमले की सूचना मिलने पर उसके परिवार वाले मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. मारपीट में गंभीर रूप से घायल रुद्र प्रताप को प्राथमिकी उपचार के बाद डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर किया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई. वहीं, उसके मामा का अस्पताल में इलाज चल रहा है.     

Advertisement

रुद्र की मौत, गांव में बिगड़े हालात

रुद्र प्रताप जाटव की मौत की खबर गांव पहुंचते ही दलित समाज के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए. लोगों की भीड़ ने कौरव समाज के आरोपियों के घरों पर हमला कर दिया. घरों में जमकर तोड़फोड़ कर बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगी दी गई. इससे दहशत में आए कौरव समाज के लोग अपने घर छोड़कर गांव से जाने लगे.  

बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस 

गांव में बवाल की सूचना मिलने ही पुलिस सक्रिय हुई. दबोह थाना पुलिस, एसडीओपी और अतिरिक्त पुलिस बल गांव पहुंचा. पुलिस के आला अधिकारियों ने भीड़ को समझाइश देकर शांत कराया और गाड़ियों मं लगी आग पर काबू पाया. फिलहाल गांव में बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात हैं. 

Advertisement

नामजद पांचों आरोपी फरार, तलाश में पुलिस 

मृतक रुद्र प्रताप के परिजनों की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या, मारपीट और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है. घटना के बाद से नामजद आरोपी रणवीर कौरव, प्रहलाद कौरव, अंशु कौरव, कुंअर सिंह कौरव और राजीव कौरव फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश में सभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. अन्य तरीकों से भी आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.   

ये खबरें भी पढ़ें...

सांप ने तीन टुकड़ों में कटने के बाद युवती को दो बार डंसा, चंद मिनट में हो गई दर्दनाक मौत, जानें मामला

Advertisement

रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी में जोरदार धमाका, हवा में उड़ी चिंगारियां, दहल गए यात्री, हाथ से छूट गया सामान   

पहाड़ों की रानी! जिंदगी यहां धीमी और खूबसूरत, और हां...यहां आने का एक ही नियम- जाने की जल्दी मत कीजिए

MP News: बारिश ने बर्बाद की किसानों की फसल, आज से सर्वे, नुकसान का आंकलन करने गांव-गांव जाएगी टीम