खेत में नरवाई जलाना किसान को पड़ा मंहगा, भैरुंदा थाना पुलिस ने की एफआईआर दर्ज

Stubble Burning: सीहोर जिले के भेरूंदा थाना क्षेत्र में एक किसान को खेत में नरवाई जलाना महंगा पड़ गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
किसान को खेत में नरवाई जलाना महंगा पड़ गया

MP News: खेत में नरवाई जलाने पर एक किसान के खिलाफ सीहोर जिले के भेरूंदा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. किसान ने अपने खेत में गेहूं फसल कटने के बाद नरवाई जला दी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने जनपद पंचायत भैरुंदा में दी. 

भैरूंदा जनपद के प्रभारी खंड पंचायत अधिकारी आशोक मिश्रा की सूचना पर ग्राम हालियाखेड़ी निवासी किसान शंकरलाल के विरूद्ध खेत की नरवाई जलाने पर भैरूंदा थाने में बीएनएस की धारा-223 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. किसान शंकरलाल द्वारा मूंग की फसल बोने के लिये जानबूझकर गेहूँ की नरवाई में आग लगाई गई थी.

Advertisement

गौरतलब है कि कलेक्टर बाला गुरु ने जिले में खेतों में नरवाई जलाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. नरवाई जलाने वाले के विरुद्ध जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है. 

Advertisement

नरवाई जलाने से हानिकारक गैसों का उत्सर्जन

उल्लेखनीय है कि नरवाई जलाने से हानिकारक गैसों का उत्सर्जन होता है, जिससे पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इस बात को दृष्टिगत रखते हुए खेत में नरवाई जलाने को प्रतिबंधित किया गया है.  नरवाई  जलाना कृषि और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक है. इसके कारण विगत वर्षों में गंभीर अग्नि दुर्घटनाऐं घटित हो चुकी हैं और व्यापक संपत्ति की हानि भी हो चुकी है.
नरवाई जलाने से खेत की मिट्टी में प्राकृतिक रूप से पाये जाने वाले लाभकारी सूक्ष्म जीवाणु नष्ट हो जाते है, जिससे खेत की उर्वरक शक्ति घट जाती है और उत्पादन प्रभावित होता है.  खेत में पड़ा कचरा,  भूसा,  डंठल सड़ने के बाद भूमि को प्राकृतिक रूप से उपजाऊ बनाते हैं,  इन्हें जलाकर नष्ट करना उर्जा को नष्ट करना है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-IPL Season 18: कितना बदला रंगारंग क्रिकेट, वो दिग्गज क्रिकेटर्स, जो आज भी मैदान में डटे?

Topics mentioned in this article