Betul: जिले भर के दो हजार नगर पालिका कर्मचारी बैठे हड़ताल पर, सरकार से की ये मांग

Betul Strike: लगातार जारी अनियमितताओं और नियमितीकरण की मांग को लेकर जिले के 2000 से ज्यादा रोजाना भत्ता नगर पालिका कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए. इसकी वजह से जिले में साफ-सफाई जैसे जरूरी काम ठप पड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेतूल में नगर पालिका के कर्मचारी बैठे हड़ताल पर

Betul MCD on Strike: बैतूल के सभी 10 नगरीय निकायों के दो हजार से ज्यादा रोजाना वेतन भोगी कर्मचारी (Daily Wage Workers) नियमितीकरण (Regularization) सहित अन्य मांगों को लेकर तीन दिन की हड़ताल पर बैठ गए. इससे जिले में सफाई सहित अन्य जरूरी काम प्रभावित हो रहे हैं. हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के मुताबिक साल 2007 से अब तक लगातार दैनिक वेतन भोगी और अकुशल श्रमिक (Unskilled Workers) माने गए कर्मचारी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने इस मुद्दे को कभी गंभीरता से नहीं लिया है.

जिले का जरूरी कामकाज ठप

हड़ताल पर बैठे ये वो कर्मचारी हैं जिन पर जिले की सफाई व्यवस्था, जलप्रदाय से लेकर अन्य सभी जरूरी कामों की जिम्मेदारी है. हड़ताल के कारण सभी काम प्रभावित हो रहे हैं. निकायों में सुबह से सफाई नहीं हुई और जलप्रदाय भी बंद है. इससे आम लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी

हड़ताल पर बैठे कर्मचारी नेता हरिओम कुशवाह ने बताया कि आम लोगों की परेशानियों को देखते हुए हड़ताल को फिलहाल सीमित रखा गया है. लेकिन, अगर सरकार जल्द कोई निर्णय नहीं लेगी तो हड़ताल अनिश्चितकालीन होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- हरदा : NHAI दफ्तर और अधिकारी के घर CBI का छापा, करोड़ों के घूस लेने का है मामला

Advertisement

यह है कर्मचारियों की सरकार से मांग

नगरपालिका में काम करने वाले दैनिक वेतनभोगी सभी कर्मचारी कोरोना महामारी के समय अपने जान को जोखिम में डालकर दिन रात जनता की निःस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे थे. लेकिन, शासन ने एक तरफ अन्य विभागों के कर्मचारियों के लिए लगातार नियमितीकरण के आदेश निकाले, लेकिन नगर पालिका में काम करने वाले दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की ओर ध्यान नहीं दिया. 

ये भी पढ़ें :- Delhi Budget: केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, हर महीने इन महिलाओं के खाते में दिए जाएंगे 1000 रूपये

Topics mentioned in this article