जिंदा जल गया दिव्यांग शिक्षक, ई-ट्राइसाइकिल की बैटरी में ब्लास्ट होने के बाद लगी आग, मौके पर मौत 

Betul News: बैतूल जिले के सारनी में ई-ट्राइसाइकिल की बैटरी फटने से आग लग गई, उस पर सवार दिव्यांग शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. सुनील ट्यूशन पढ़ाकर गुजर-बसर करता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sarni e-tricycle battery blast: बैतूल जिले के सारनी में 30 जनवरी 2026 शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे जस्तम चौक के पास एक ई-ट्राइसाइकिल की बैटरी में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया. जिससे ई-ट्राइसाइकिल में आग लग गई और उस पर सवार दिव्यांग शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में वह बुरी तरह जल गया. मृतक की पहचान सुनील कुमार लोखंडे (गुड्डू) पिता बलीराम लोखंडे के रूप में हुई है. दिव्यांग सुनील शिक्षक था, वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपना खर्च चलाता था.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बैटरी में विस्फोट के बाद ई-ट्राइसाइकिल में आग की लपटें उठने लगीं. पास ही मौजूद दुकानदार बिल्लू जगदेव ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया और उसे बुझाया नहीं जा सका. जिससे सुनील की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए. बाद में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा.

ये भी पढ़ें-  Pora Bai Case: हाई लेवल अंग्रेजी और लिखावट... कैसे पकड़ी गई CGBSE की फर्जी टॉपर पोराबाई, चार सवालों में सब जानें

योजना के तहत मिली ट्राइसाइकिल

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह ट्राइसाइकिल साइकिल संभवतः नगर पालिका द्वारा दिव्यांग सहायता योजना के अंतर्गत दी गई थी. ऐसे में बैटरी की गुणवत्ता, रखरखाव और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- महिला चीखती रही... वो चाकू घोंपते रहे, सिर, सीने, पेट और हाथ पर गहरे घाव, सूरजपुर में युवकों ने घर में घुसकर किया हमला

Topics mentioned in this article