फेफड़ों ने खोला 'राज' की हत्या का राज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया, ऐसे बेनकाब हुआ साजिशकर्ता?

Betul Murder Mystry: दरअसल, कुएं से बरामद मृतक को हत्या के बाद कुएं फेंका गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक के फेफड़ों में पानी नहीं था, जिसका सीधा मतलब है कि साजिशकर्ताओं ने हत्या के बाद उसे कुएं में फेंका ताकि हत्या की वारदात को हादसा बनाया जा सके. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
LUNGS REVEALED THE SECRET OF YOUTH MURDER CASE

Murder Mystry Solved: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कुएं से मिले एक शख्स की लाश ने हत्या के राज खोल दिया है. सनसनीखेज हत्याकांड का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ, जिसमें युवक की मौत की गुत्थी खुल गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि युवक की हत्या को दुर्घटना बनाने के लिए सोची-समझी रणनीति के तहत साजिश रची गई थी.

दरअसल, कुएं से बरामद मृतक को हत्या के बाद कुएं फेंका गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक के फेफड़ों में पानी नहीं था, जिसका सीधा मतलब है कि साजिशकर्ताओं ने हत्या के बाद उसे कुएं में फेंका ताकि हत्या की वारदात को हादसा बनाया जा सके. 

ये भी पढ़ें-पत्नी ने दारू के लिए नहीं दिए पैसे तो पत्थर से कुचलकर मार डाला, कोर्ट ने शराबी पति सुना दी ये सजा?

हत्या के बाद मृतक के शव को कुएं में फेंक दिया गया 

गौरतलब है मृतक की पहचान राज ठाकुर के रूप में हुई है. पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक राज का खेत मालिक अमित कुमरे से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और इसी विवाद के चलते आरोपी अमित ने गमछे से राज ठाकुर का गला दबाकर हत्या कर दी और घटना को दुर्घटना बनाने के लिए उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया था.

कुएं में मरे मिले युवक के फेफड़ों में नहीं मिला पानी

पोस्टमार्टम के दौरान खुलासा हुआ कि मृतक के फेफड़ों में पानी नहीं था. मेडिकल एक्सपर्ट्स ने स्पष्ट किया कि यदि युवक की मौत डूबने से होती, तो फेफड़ों में पानी मौजूद होता, लेकिन उसके फेफड़ों में पानी नहीं मिला, जिससे यह साफ हो गया कि युवक की हत्या पहले ही की जा चुकी थी और शव बाद में कुएं में डाला गया.

ये भी पढ़ें-प्रेमी की बाहों में देख लिया था, इसलिए कलयुगी मां ने मासूम बेटे को मार डाला, अब कोर्ट ने सुनाई सजा

Advertisement
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक का खेत मालिक अमित कुमरे से किसी बात को लेकर विवाद हुआ थ और इसी विवाद के चलते आरोपी अमित ने गमछे से राज ठाकुर का गला दबाकर हत्या कर दी और घटना को दुर्घटना बनाने के लिए उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया था.

पूछताछ में आरोपी ने कबूला युवक की हत्या का जुर्म

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने संदेह के आधार पर खेत मालिक अमित कुमरे को पूछताछ के लिए बुलाया, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट की वजह से राज ठाकुर की मौत का राज सामने आ गया वरना मृतक की हत्या महज हादसा बनकर रह जाती. 

ये भी पढ़ें-Escaped Prisoners Returns: 24 घंटे में जेल लौटे फरार हुए तीनों कैदी, परिजन खुद लेकर पहुंचे जिला जेल!

Advertisement