Ganesh Chaturthi Special: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की मानव श्रृंखला के जरिए तैयार की गई भगवान गणेश की आकृति चर्चा में आ गई है. मानव श्रृंखला के जरिए गणेश की मूर्ति बनाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शामिल भारत भारती स्कूल के छात्रों के कारनामों की खूबर प्रशंसा हो रही है. वीडियो में सैकड़ों स्कूली बच्चे भगवान गणेश की आकृति बहुत ही सफाई से बनाया, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें-कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र बोले, 'हॉस्टल के खाने में मिलते हैं मच्छर और मक्खियां, कलेक्टर साहब बीमार हो जाएंगे हम'
मानव श्रृंखला के जरिए छात्रों ने बनाई भगवान गणेश की आकृति
गौरतलब है मानव श्रृंखला के जरिए निर्मित ऐसी आकृतियां अक्सर सुर्खियां बनती है. गणेश चतुर्थी के मौके पर बेतूल जिले के भारत भारती स्कूल में भगवान गणेश की आकृति छात्रों के समूह द्वारा बनाई गई, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. ग्रुप ऑफ स्टूडेंट्स द्वारा बनाई गई गणेश की आकृति इंटरनेट पर अब लोगों को दीवाना बना रही है.
भारत भारती विद्यालय के छात्रों के अनोखे अंदाज में जीता दिल
रिपोर्ट के मुताबिक गणेश चतुर्थी का पर्व गुरुवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. भारत भारती विद्यालय के विद्यार्थियों ने अनोखे अंदाज में भगवान गणेश की आराधना ने सबका ध्यान खींचने में कामयाब रही. विद्यालय परिसर में छात्रों ने एकजुट होकर मानव श्रृंखला बनाई, जिससे भगवान श्री गणेश की सुंदर आकृति उभर कर सामने आई.
ये भी पढ़ें-रिटायरमेंट के पैसों के लिए पूर्व DSP को परिवार ने बनाया था बंधक, पत्नी और दो बेटों पर FIR दर्ज
छात्रों की एकता का प्रतीक रही प्रदर्शित उनका सांकेतिक भाव
उल्लेखनीय है गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्र में सर्वाधिक लोकप्रिय गणेश उत्सव है. गणेश उत्सव के शुभारंभ पर भारत भारती विद्यालय में छात्रों में खासा उत्साह देखा गया. छात्रों द्वारा प्रदर्शित सांकेतिक भक्ति उनकी एकता का प्रतीक रही. इस अवसर पर कला और आस्था का भी अद्भुत संगम दिखाई दिया.