Power Company Shocking Bill: एमपी अजब है और यहां के कारनामे तो अक्सर गजब ही निकलकर सामने आते हैं. एक ऐसा ही कारनामा बैतूल जिले में सामने आया है, जहां बिना तार और खंभे के बिजली कंपनी ने गांववालों को लंबा-चौड़ा बिजली का बिल थमा दिया. लंबा-चौड़ा बिल देखकर गांववाले दहशत में आ गए हैं.
बिजली से पहले बिल ने गांववालों को दिया झटका
मामला जिले के मोवाड़ ग्राम पंचायत के दामजीपुरा गांव का है, जहां बिजली विभाग ने ग्रामीणों को भारी-भरकम बिल भेजा है. हैरानी की बात ये है कि गांव में अब तक न बिजली के पोल गड़े हैं, न बिजली की सप्लाई दी गई है और तो और किसी भी ग्रामीण के घर में बिजली का मीटर तक नहीं लगा है. ग्रामीण पिछले कई सालों से बिजली का इंतजार कर रहे हैं.
दो साल पहले बिजली विभाग ने लिए थे दस्तावेज
रिपोर्ट के मुताबिक भारी-भरकम आए बिजली के बिल से हैरान गांववाले बिजली दफ्तर पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है. गांववालों के मुताबिक दो साल पहले बिजली विभाग ने उनके दस्तावेज जरूर ले लिए थे, उम्मीदें जगा दी थीं, लेकिन गांव में बिजली सप्लाई कभी शुरू नहीं हुई.
कलेक्टर ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया
ग्रामीणों ने बिना बिजली के बिल जारी करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की मांग रखी है. इस पूरे मामले को लेकर गांव के लोग कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंचे. कलेक्टर ने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा की और जल्द समाधान का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें-New Dawn: लाल आतंक की धरती पर बदलाव की बयार, अबूझमाड़ में दिखने लगा विकास और विश्वास का नया सबेरा!