Betul: प्रसव के आठ दिन बाद अचानक हुई जच्चा बच्चा की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Mother and newborn dead: बैतूल जिले से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई. यहां डिलीवरी के 8 दिन बाद ही मां और नवजात बच्ची की मौत हो गई. पेट में तेज दर्द उठने के बाद मां ने अस्पताल जाने से पहले ही दम तोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने लिया पूरे मामले का संज्ञान

Betul News: बैतूल जिले के पाहवाडी में अचानक जच्चा बच्चा की मौत होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. एक हफ्ते पहले ही महिला का प्रसव (Delivery) जिला अस्पताल में हुआ था जिसमें महिला ने बेटी को जन्म दिया था. तीन दिन बाद महिला की अस्पताल से छुट्टी हो गई थी. बीती रात अचानक महिला को दर्द उठा और उसकी मौत हो गई. इसके कुछ ही देर बाद नवजात बच्ची की भी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

अचानक हुई मां और बेटी की मौत

मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के पाहवाडी गांव का है. यहां बीती रात प्रसूता पुष्पा और उसकी 8 दिन की बेटी की अचानक मौत हो गई है. परिजनों की मानें, तो प्रसूता पुष्पा की डिलीवरी 1 मार्च को जिला अस्पताल में हुई थी. उसने एक बेटी को जन्म दिया था. तीन दिन बाद पुष्पा की जिला अस्पताल से छुट्टी हुई थी.

मां के पेट में हुआ अचानक दर्द

प्रसव के 8 दिन बाद शुक्रवार की रात पुष्पा को अचानक पेट में दर्द हुआ. परिजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे, इतने में पुष्पा ने दम तोड़ दिया. कुछ ही देर बाद आश्चर्यजनक रूप से आठ दिन की मासूम बेटी की भी मौत हो गई. अचानक जच्चा और बच्चा की मौत होने की घटना किसी के भी गले नहीं उतर रही है.

ये भी पढ़ें :- आंध्र प्रदेश में इंडी गठबंधन पर बरसे शिवराज, कहा- आंध्र को लूटने का काम कर रही है जगन मोहन सरकार

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस

पुष्पा और मासूम बच्ची की मौत किन कारणों से हुई, इसकी जांच शाहपुर पुलिस कर रही है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक मां और बेटी के शव का पोस्टमार्टम करवाया है. पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा की पुष्पा और मासूम बच्ची की मौत कैसे हुई. 

ये भी पढ़ें :- Good News: ग्वालियर से खजुराहो और दिल्ली जाना होगा अब और भी आसान, मिलने जा रही 'वंदे भारत' की सौगात

Advertisement
Topics mentioned in this article