विज्ञापन

करबला घाट पर बनेगा 100 मीटर का नया पुल, 18.43 करोड़ रुपये होगी लागत, विधायक ने किया भूमिपूजन

बैतूल के करबला घाट पर माचना नदी पर बनने वाले 100 मीटर लंबे नए पुल का भूमिपूजन विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ने किया. 18.43 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह चार लेन पुल बैतूल‑खेड़ी मार्ग पर आवागमन को आसान बनाएगा.

करबला घाट पर बनेगा 100 मीटर का नया पुल, 18.43 करोड़ रुपये होगी लागत, विधायक ने किया भूमिपूजन

Betul Karbala Ghat New Bridge: बैतूल शहरवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होने जा रही है. बैतूल–खेड़ी मार्ग पर करबला घाट स्थित माचना नदी पर नए पुल का निर्माण शुरू होने जा रहा है. रविवार को बैतूल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ने प्रस्तावित पुल का भूमिपूजन किया. यह पुल न सिर्फ आवागमन को सुरक्षित और सुगम बनाएगा, बल्कि शहर की कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति देगा.

पुराने पुल की जर्जर हालत से थी परेशानी

करीब 120 वर्ष पुराने अंग्रेज़ी दौर के पुल की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी थी. बारिश के दिनों में जब माचना नदी उफान पर आती, तो आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता था. इसका सीधा असर आम लोगों के साथ‑साथ व्यवसाय और परिवहन व्यवस्था पर पड़ता था. क्षेत्र के लोग लंबे समय से नए और चौड़े पुल की मांग कर रहे थे.

नई कनेक्टिविटी से बढ़ेगी रफ्तार

नए पुल के बन जाने से बैतूल शहर को हरदा–इंदौर नेशनल हाईवे और भोपाल–नागपुर नेशनल हाईवे से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. इससे ट्रैफिक का दबाव कम होगा, यात्रा समय घटेगा और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. व्यापारी और यात्रियों दोनों के लिए यह पुल बड़ी राहत साबित होगा.

ये भी पढ़ें- MP में ‘विवाह कप'! क्रिकेट के मैदान में हुई शादी, टीमें बनीं बाराती, विधायक ने किया स्वागत

परियोजना की लागत और समयसीमा

इस परियोजना की प्रशासकीय लागत 18.43 करोड़ रुपये और तकनीकी लागत 10.80 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है. निर्माण कार्य को 18 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि जनता को जल्द से जल्द सुविधा मिल सके. प्रस्तावित नया पुल 100 मीटर लंबा और 18.50 मीटर चौड़ा होगा. इसमें चार लेन बनाई जाएंगी, जिससे बड़े वाहनों और नियमित यातायात के लिए पर्याप्त जगह रहेगी. चौड़ीकरण और आधुनिक मानकों के चलते भविष्य में ट्रैफिक जाम की समस्या में भी कमी आएगी.

जनता के लिए बड़ी सौगात

इस पुल के निर्माण से न सिर्फ सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित होगा, बल्कि शहर के विकास की रफ्तार भी तेज होगी. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह परियोजना बैतूल के लिए लैंडमार्क इन्फ्रास्ट्रक्चर साबित होगी और वर्षों पुरानी समस्या का स्थायी समाधान देगी.

ये भी पढ़ें- बीजापुर एनकाउंटर अपडेट: 4 महिला नक्सलियों समेत 6 ढेर, DVCM दिलीप बेडजा भी मारा गया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close