507 बोरी यूरिया व 35 गैस सिलेंडर जब्त; बैतूल जिला प्रशासन ने लिया एक्शन, इन्होंने की छापेमारी

Betul News: प्रशासन की जांच में सामने आया कि आरोपी जिले के बाहर से यूरिया खाद लाकर दामजीपुरा इलाके में ऊंचे दामों पर बेच रहा था. वहीं बिना अनुमति गैस सिलेंडरों की भी कालाबाजारी की जा रही थी. फिलहाल प्रशासन ने आरोपी नरेंद्र राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और उसके कब्जे से बरामद 507 बोरी यूरिया खाद और 35 गैस सिलेंडरों को ज़ब्त कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP News: 507 बोरी यूरिया व 35 गैस सिलेंडर जब्त; बैतूल जिला प्रशासन ने लिया एक्शन, इन्होंने की छापेमारी

Betul News: बैतूल जिला प्रशासन ने एक बार फिर अवैध यूरिया खाद की बड़ी खेप पकड़ी है. कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने दामजीपुरा इलाके में छापेमारी कर 507 बोरी यूरिया खाद ज़ब्त की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह यूरिया खाद नरेंद्र राठौर द्वारा इटारसी इलाके से लाया गया था. प्रशासन ने जब नरेंद्र के गोदाम की तलाशी ली तो वहां से 35 रसोई गैस सिलेंडर भी बरामद हुए, जिनमें 19 भरे हुए और 16 खाली सिलेंडर शामिल हैं.

जांच में क्या मिला?

प्रशासन की जांच में सामने आया कि आरोपी जिले के बाहर से यूरिया खाद लाकर दामजीपुरा इलाके में ऊंचे दामों पर बेच रहा था. वहीं बिना अनुमति गैस सिलेंडरों की भी कालाबाजारी की जा रही थी. फिलहाल प्रशासन ने आरोपी नरेंद्र राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और उसके कब्जे से बरामद 507 बोरी यूरिया खाद और 35 गैस सिलेंडरों को ज़ब्त कर लिया है.

आम लोगों को मिले सही खाद : कलेक्टर

कलेक्टर ने साफ निर्देश दिए हैं कि किसानों को खाद प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि शासन के प्रावधानों के अनुरूप किसानों को खाद का वितरण सुनिश्चित किया जाए और यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में खाद की कालाबाजारी मामले में कलेक्टर ने कड़ा एक्शन लेते हुए दो सोसायटी संचालकों को सस्पेंड कर दिया है. शहडोल जिले की टिकुरी और जैतपुर सहकारी समितियों में बड़े पैमाने पर खाद की कालाबाजारी हो रही थी. इसकी शिकायत मिलने पर जांच की गई थी.

यह भी पढ़ें : Bulldozer Action: उज्जैन में फिर गरजा प्रशासन का बुलडोजर; जानिए क्यों होटल पर क्यों हुआ JCB एक्शन

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP PCC Chief का मुख्य सचिव अनुराग जैन के एक्सटेंशन पर बड़ा बयान, जीतू पटवारी ने क्या कहा जानिए?

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 31 हजार 861 आवासों की मंजूरी, गणेश चतुर्थी पर 10000 हितग्राहियों का सपना हुआ साकार

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ganesh Utsav 2025: लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में 'जावरा चौपाटी के राजा'; MP की इस समिति ने रचा इतिहास