सरकारी दफ्तर में ताश खेल रहे थे कर्मचारी, तभी पहुंच गए कलेक्टर; एक सस्पेंड, तीन का कटा वेतन

Betul District Collectorate : सरकारी दफ्तर में ताश खेलना महंगा पड़ गया. बैतलू कलेक्टर ने मौके पर कर्मचारियों को ताश खेलते पकड़ा और कार्रवाई की. एक कर्मचारी को सस्पेंड और तीन का वेतन काटा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Government Employees Were Playing Cards : सरकारी दफ्तर में ऑफिस के टाइम पर ताश खेलकर समय बिता रहे कर्मचारियों को ये तरीका भारी पड़ा. नौकरी पर संकट आ गया. दरअसल, ये मामला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से आया है. कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी अचानक कार्यालयों के निरीक्षण करने निकल गए. कलेक्टर को निरीक्षण के दौरान ट्राइबल ऑफिस में एक कर्मचारी कंप्यूटर पर ताश के पत्ते खेलते दिखाई दिया. ऑफिस टाइम में कर्मचारी द्वारा कंप्यूटर पर ताश के पत्ते खेलते देख कलेक्टर कर्मचारी पर जमकर भड़क गए. इसके बाद तुरंत ही कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए.

अचानक पहुंच गए कलेक्टर तो चौंक गए कर्मचारी

वहीं, कार्य के दौरान लापरवाही मिलने पर तीन कर्मचारी के वेतन काटने के निर्देश भी दिए हैं. दरअसल, बैतूल कलेक्टर आज दोपहर में सरकारी कार्यालयों में ई ऑफिस के कार्य का निरीक्षण करने अचानक ही कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कार्यालयों में पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर आदिम जाति कार्य विभाग के कार्यालय पहुंचे,जहां कार्यालय के अंदर पहुंचते ही कलेक्टर को कर्मचारी जगदीश कुबड़े कंप्यूटर पर ताश के पत्ते खेलते मिला, जिसे देख कलेक्टर कर्मचारी पर जमकर भड़क गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- LSG vs MI: लखनऊ vs मुंबई मुकाबले में ये धुरंधर जमाएंगे रंग, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

Advertisement

डीएम ने लगाई जमकर क्लास

ऑफिस टाइम में कंप्यूटर पर काम की जगह ताश के पत्ते खेलने पर कर्मचारी की जमकर क्लास ली. कलेक्टर ने तुरंत ही कर्मचारी को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए है. निरीक्षण के दौरान तीन कर्मचारी की लापरवाही मिलने पर तीन कर्मचारियों का वेतन काटने के भी निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं. कलेक्टर ने सभी कार्यालय में ई ऑफिस से संबंधित कार्यों को देखा और कर्मचारियों,अधिकारियों को भी ई ऑफिस के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Anti Naxal Operation: कुख्यात नक्सली देवा के भाई समेत चार खूंखारों ने किया सरेंडर, 20 लाख के हैं इनामी

Topics mentioned in this article