Indore में भिखारी के पास मिले इतने रुपए, भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान में इतने भिखारियों का हुआ रेस्क्यू

Beggar Free Campaign Indore: पिछले दिनों इंदौर कलेक्टर ने मीटिंग लेकर स्पष्ट संकेत दे दिए थे कि यह मुहिम अभी लगातार चलेगी और इसके अंतर्गत कड़ी कार्यवाहियां भी की जाएगी. आगामी दिनों में न केवल भीख लेने वाले बल्कि भीख देने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही होगी और उनके विरुद्ध FIR दर्ज कराई जाएगी. अभियान के अंतर्गत महिला बाल विकास, श्रम विभाग होमगार्ड, नगर निगम, एनजीओ आदि की टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Beggar Free Campaign: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) शहर में लगातार भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान (Bhiksha Mukt Bharat) चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत हर चौराहों, तिराहे पर मौजूद सभी ऐसे लोग जो भिक्षा मांगते हैं उन्हें रेस्क्यू कर पुनर्वास भेजा जा रहा है. यह अपने आप में एक अनोखी पहल है जिसमें सड़क किनारे रह रहे लोगों को रेस्क्यू कर एक बेहतर जीवन देने का प्रयास किया जा रहा है. वही इस कड़ी में बीते दिन बुधवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने है जहां पर एक भिक्षा मांगने वाली महिला के पास से 75000 रुपए बरामद हुए. महिला बाल विकास की टीम द्वारा लगातार चल रहे भिक्षावृत्ति के विरोध अभियान में अभी तक टीम के द्वारा लगभग 300 से अधिक भिखारी को रेस्क्यू कर उज्जैन के सेवा धाम में पुनर्वासित किया गया है. इस रेस्क्यू अभियान के तहत बीते दिन एक चौंकाने वाले वाक्या सामने आया.

शनि मंदिर के सामने कई वर्षों से मांग रही थी भिक्षा

इंदौर कलेक्टर के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के निर्देश पर महिला बाल विकास के दिनेश मिश्रा एवं उनकी टीम ने बड़ा गणपति एवं राजवाड़ा में रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दौरान एक महिला जो शनि मंदिर के सामने भिक्षा वृत्ति कई दिनों से कर रहीं थीं उसे पकड़ा गया. महिला की जांच करने के बाद उसके पास से 74768 रुपए बरामद हुए. पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि यह उसकी पिछले एक सप्ताह की कमाई है और लगभग इतना ही हर 10 या 15 दिन में कलेक्शन हो जाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ground Report: मध्य प्रदेश में कितने भिखारी? 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक, हर कोई मांग रहा भीख!

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM मोदी सुशासन दिवस पर आएंगे MP, 'अटल जयंती' को लेकर CM मोहन ने बताया ये है प्लान

Advertisement

यह भी पढ़ें : महाकाल की नगरी को CM मोहन ने दी सौगात, कहा- फ्रीगंज रेलवे ओवर ब्रिज से...

यह भी पढ़ें : Weather News : ग्वालियर जू में जानवरों को सताने लगी ठंड, प्रबंधन ने सर्दी से बचाने के ये उपाय किए