Lok Sabha Election News: लोकसभा चुनाव की तारीखों (Lok Sabha Election Date) के ऐलान के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता (Election Model Code of Conduct) लागू है. लिहाजा, साफ-सुथरे और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission of India) के निर्देश पर प्रशासन ने कमर कस ली है. जगह-जगह नाकाबंदी कर हर आने-जाने वाले वाहनों की सख्ती से चेकिंग की जा रही है. दरअसल, चुनाव आयोग की कोशिश धन-बल के जरिए चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश को नाकाम बनाने की है.
इसी कड़ी में टीकमगढ़ जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने को लेकर पुलिस की ओर से सख्त चेकिंग की जा रही है, ताकि कोई आपराधिक किस्म के लोग कोई घटना को अंजाम न दे सके, जिसके चलते वाहनों ओर लोगों पर नजर रखी जा रही है.
48 लाख रुपये नकद बरामद
इस दौरान टीकमगढ़ शहर के नंदीश्वर कॉलोनी के पास पुलिस ने एक बैग से 48 लाख रुपये नकद पकड़ा. इतनी बढ़ी राशि होने पर नोटों को गिनने के लिए मशीन बुलाकर नोटो की गिनती कोतवाली में की गई. पुलिस का कहना है कि जिस व्यापारी से ये पैसे बरामद किए गए हैं, उन्होंने कोई ठोस दस्तावेज नहीं दिए हैं, जिसके आधार पर उसके पैसे वापस किए जा सके. लिहाजा, इस पैसे के सोर्स की जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Khajuraho Lok Sabha: BJP Vs SP वाली सीट में वीडी शर्मा के सामने होंगे मनोज यादव, जानिए कौन हैं ये समाजवादी
व्यापारी ने बताई ये बात
वहीं, जिस व्यापारी से पुलिस ने ये पैसे ले जाते हुए पकड़े हैं, उसने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि वह बैंक से पैसे निकालकर अपने साथी को जौसे ही पैसे दिए, बेंक के बाहर पुलिस ने हमारे 48 लाख रुपये पकड़ लिए. उसने खुद को गल्ला व्यापारी बताते हुए कहा है कि यह पैसे किसानों को अनाज खरीदी के देने थे. मगर सारे पैसे पुलिस ने पकड़ लिए हैं.
BJP में जाने वाले कांग्रेसियों को कचरा बताने पर जीतू पटवारी का पलटवार, कर्जदार MP सरकार को ऐसे घेरा