8 लाख 80 हजार के चोरी हुए 62 मोबाइल पुलिस ने मालिकों को लौटाए, लोगों ने मिठाई खिलाकर कहा- थैंक्यू!

साइबर सेल की प्रभावी ट्रैकिंग और फॉलोअप की कार्यप्रणाली से अधिकारियों को यह सफलता मिली है. ट्रेस हुए मोबाइलों में महंगे एंड्रॉइड फोन भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पुलिस ने मालिकों को लौटाए चोरी हुए 62 मोबाइल फोन (सांकेतिक फोटो)

Barwani Police News: खबर मध्य प्रदेश के बड़वानी (Barwani) जिले से है. यहां पुलिस (MP Police) के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने बड़ी संख्या में चोरी हो चुके मोबाइल फोन (Mobile Phone) उनके मालिकों को लौटाए हैं. यह बड़ी बात इसलिए है क्योंकि इन चोरी हुए मोबाइलों की कुल कीमत 8 लाख रुपए से भी ज्यादा है. अपना मोबाइल वापस पाकर लोग इतने खुश हुए कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया. 

यह भी पढ़ें : Love Jihad: पहचान छुपा कर युवती के साथ हैवानियत, शादी का झांसा देकर कई बार किया दुष्कर्म 

8 लाख 80 हजार के मोबाइल लौटाए

बड़वानी साइबर सेल ने पिछले महीने की अवधि के अंदर गुम हुए करीबन 8 लाख 80 हजार रुपए की कीमत के 62 मोबाइल ट्रेस करके उनके मालिकों को लौटा दिए हैं.

इस सफलता के लिए मोबाइल मालिकों ने पुलिस विभाग और साइबर सेल का धन्यवाद दिया है. लोगों ने कहा कि मोबाइल में उनके कई जरूरी डॉक्यूमेंट थे. अगर वे डिलीट भी हो गए हैं तो उन्हें रिकवर कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : मंत्रिमंडल गठन को लेकर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने CM साय को कहा 'कठपुतली', BJP ने किया पलटवार

Advertisement

महंगे एंडॉइड फोन भी शामिल

साइबर सेल की प्रभावी ट्रैकिंग और फॉलोअप की कार्यप्रणाली से अधिकारियों को यह सफलता मिली है. ट्रेस हुए मोबाइलों में महंगे एंड्रॉइड फोन भी शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक पुनित गहलोत के नेतृत्व में जिला साइबर सेल अपराधियों तक पहुंचने में तकनीकी सहायता देने के साथ-साथ गुम हुए मोबाइलों को ट्रेस करने का कार्य भी कर रही है.

Topics mentioned in this article