बड़वानी में रूपा नदी ने दिखाया रौद्र रूप, सड़कें बनीं दरिया, घरों और दुकानों में घुसा पानी; सैलाब में बह गई कार

Rupa River Spate: जानकारी के मुताबिक, पान की घुमठियां, छोटी दुकानें और खड़े वाहन नदी के तेज बहाव में समा गए. बताया जा रहा है कि रूपा नदी ने 2006 के बाद यानी करीब 19 साल बाद ऐसा रौद्र रूप दिखाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Barwani Heavy Rain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) बड़वानी (Barwani) के राजपुर नगर में शनिवार सुबह से ही तेज बारिश (Heavy rain) का सिलसिला जारी रहा. भारी बारिश की वजह से रूपा नदी (Rupa River) अचानक उफान पर आ गई. घरों और दुकानों में पानी पहुंच गया. इस दौरान कई गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बह गईं, जिससे लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है.

19 साल बाद रूपा नदी का रौद्र रूप 

आज सुबह से ही रूपा नदी उफान (Flood Barwani पर है. इसकी पानी घरों और दुकानों में घुस गया है. इस दौरान कई लोगों की गाड़ियां और दुकानों को नुकसान पहुंचा है. नगर पालिका उपाध्यक्ष आकाश बर्मन की चार पहिया गाड़ी भी तेज धारा में बह गई. हालांकि चार पहिया वाहन की संख्या 3 से 4 होने की आशंका जताई जा रही है. अभी 2 वाहन के बहने की पुष्टि हुई है.

अलर्ट पर जिला प्रशासन

राजपुर में रूपा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. इसके चलते आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. जिला प्रशासन अलर्ट पर है और लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है.

Advertisement

घरों और दुकानों में घुसा पानी, बह गई कार

जानकारी के मुताबिक, पान की घुमठियां, छोटी दुकानें और खड़े वाहन नदी के तेज बहाव में समा गए. बताया जा रहा है कि रूपा नदी ने 2006 के बाद यानी करीब 19 साल बाद ऐसा रौद्र रूप दिखाया है.

लाखों रुपये का नुकसान

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से ही नदी उफान पर चल रही है. दुकान और घरों में नदी का पानी पहुंच गया है, जिससे लोगों को लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: Baba Mahakal: बाबा महाकाल का श्रीकृष्ण स्वरूप में श्रंगार, दर्शन कर श्रद्धालु हो गए मंत्रमुग्ध

ये भी पढ़े: Janmashtami 2025: आज देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि से भोग तक

Topics mentioned in this article