बुदनी के सतकुंडा झरने के तेज बहाव में बहा युवक, इस वजह से बच गई जान 

Viral Video: हमेशा बारिश के दिनों में लोग इस तरह की लापरवाही करते है और अपनी जिंदगी से हाथ धो लेते हैं. बुदनी क्षेत्र के झरनों हर साल दर्जनों लोग ऐसे ही लापरवाही के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के सतकुंडा झरने पर नहाते वक्त पानी के तेज बहाव में एक व्यक्ति बह गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गनीमत रही कि थोड़ी ही दूर में पत्थरों की वजह से बच गया, वरना गंभीर हादसा हो सकता था.  

बारिश के दिनों में बरसाती नाले और झरने पर लोग प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने के लिए पहुंचते हैं. साथ ही देखा जाता है कि लोग इन झरनों में बारिश का आनंद लेने और नहाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर झरनों में उतर जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक बरसाती झरने में बहता हुआ दिखाई दे रहा है और उसके पीछे-पीछे बचाने के लिए एक व्यक्ति दौड़ लगाता हुआ भी दिखाई दे रहा है.

Advertisement

हालांकि आगे गहराई या चट्टान ना होने से व्यक्ति बहते हुए पानी में रुक जाता है, लेकिन अगर पानी का बहाव और ज्यादा होता तो शायद वह बह सकता था. 

Advertisement

हमेशा बारिश के दिनों में लोग इस तरह की लापरवाही करते है और अपनी जिंदगी से हाथ धो लेते हैं. बुदनी क्षेत्र के झरनों हर साल दर्जनों लोग ऐसे ही लापरवाही के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें माता-पिता और भाई के सामने नाबालिग से गैंगरेप मामले में आया बड़ा फैसला, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दी ये सजा

नदी-नाले उफान पर 

सीहोर जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कई नदी-नालों में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर बुधनी अनुभाग में एसडीएम, एसडीओपी और थाना प्रभारी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. जिसमें बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए  चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और राहत कार्यों के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें. इस पहल के माध्यम से प्रशासन का उद्देश्य आम नागरिकों की सुरक्षा और राहत सुनिश्चित करना है. 

ये भी पढ़ेंहाईस्कूल शिक्षक भर्ती नियमों में बदलाव न करने पर हाईकोर्ट में अवमानना याचिका, जानें पूरा मामला 

Topics mentioned in this article