खराब सर्विसिंग से नाराज मालिक ने अपनी कार में सर्विस सेंटर के अंदर ही लगा दी आग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

बताया जा रहा है कि वाहन मालिक गीत वैष्णव ने वाहन में तकनीकी कमियों के कारण उसे कुछ दिन पहले उसकी सर्विसिंग कराने और कमियों को बनाने के लिए सर्विसिंग सेंटर लाया गया था, लेकिन कथित खराब सर्विसिंग के कारण वाहन मालिक को काफी गुस्सा आ गया और उसने अपने वाहन को ही आग लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अपनी कार में लगा दी आग

Madhya Pradesh News: बालाघाट के वारासिवनी क्षेत्र के रामपायली निवासी ने मारुति का वाहन खरीदा था. इस वाहन में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद इसे सर्विसिंग सेंटर लाया गया था. इसकी सर्विसिंग से खफा वाहन मालिक ने अपने वाहन को सर्विसिंग सेंटर में ही पेट्रोल डालकर इसमें आग लगा दी.

सर्विसिंग सेंटर में ही वाहन को लगा दी आग

बताया जा रहा है कि वाहन मालिक गीत वैष्णव ने वाहन में तकनीकी कमियों के कारण उसे कुछ दिन पहले उसकी सर्विसिंग कराने और कमियों को बनाने के लिए सर्विसिंग सेंटर लाया गया था, लेकिन कथित खराब सर्विसिंग के कारण वाहन मालिक को काफी गुस्सा आ गया और उसने अपने वाहन को ही आग लगा दी.

ये भी पढ़ें पुलिस के चांटे से आहत होकर युवक ने की थी आत्महत्या, आरोपी के खिलाफ एससी- एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज

सर्विसिंग सेंटर मालिक का ये है कहना...

हालांकि इस मामले में सर्विसिंग सेंटर के जिम्मेदार मितेश सुराना का कहना है कि गाड़ी नई थी, जिसकी पहली सर्विसिंग के लिए वाहन मालिक उसे लेकर आया था. वाहन को लेकर शिकायत लिखकर उसे शाम का समय दिया गया था, लेकिन वाहन मालिक समय से पहले ही आ गया और वाहन पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. जिसके बाद परिजन आकर मामले को सुलझाने की मांग कर रहे है. वाहन मालिक द्वारा अपने वाहन में आग लगाने के घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें पुलिस ने एक कार से जब्त किए 11 किलो चांदी के आभूषण, नहीं दिखा पाया बिल... मुखबिर की सूचना के बाद की कार्रवाई...

Topics mentioned in this article