Balaghat News : पीजी कॉलेज में संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभागियों ने दिखाया दम

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) जिले में बुधवार, 27 सितंबर को संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी 12 से 17 अक्टूबर तक रीवा में होने वाले राज्य स्तरीय  बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
बालाघाट:

Madhya Pradesh News: उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) के खेल कैलेन्डर के अनुसार, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) जिले में बुधवार, 27 सितंबर को संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन बालाघाट जिले के अग्रणी महाविद्यालय पीजी कॉलेज (PG College) बैडमिंटन हॉल (Badminton hall) में किया गया.

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दिखाया अपना दमखम

इस संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालाघाट, बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी महाविद्यालय की टीम ने हिस्सा लिया और अपना दमखम दिखाया. 

ये भी पढ़े: "पिछले 6-8 महीने में उन्होंने.." विराट कोहली के बचपन के कोच ने पूर्व कप्तान को लेकर कही ये बात, बताया शमी या शार्दुल किसे मिले मौका

12 से 17 अक्टूबर तक रीवा में किया जाएगा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

इस प्रतियोगिता में शामिल हुए प्रतिभागी के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर आगे के खेलों के लिए महिला और पुरुष खिलाड़ियों की टीम का गठन किया जाएगा. जो छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के नाम से खेलेंगे. ये टीम रीवा (Rewa) में होने वाली राज्य स्तरीय  बैडमिंटन प्रतियोगिता (State Level Badminton Comptition) में हिस्सा लेंगे. ये प्रतियोगिता 12 से 17 अक्टूबर तक रीवा में आयोजित किया जाएगा. वहीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर वेस्ट जोन की टीम का चयन किया जाएगा. 

ये भी पढ़े: Health News : बादाम, मूंग से लेकर ब्रोकली तक... आपके किचन में मौजूद हैं कई प्रोटीन सोर्स, आज ही करें डाइट में शामिल

Advertisement

खेल उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश की ओर से महाविद्यालयों की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए महाविद्यालय स्तर से जिला स्तर, संभाग स्तर व राज्य स्तर तक की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता का आयोजन  सितंबर, 2023 से लेकर फरवरी, 2024 तक किए जाएंगे. इस खेल में बैडमिंटन, टेबल-टेनिस (Table Tennis), जूडो (Judo), फुटबॉल (Football), कुश्ती, योग (Yoga), शतरंज (Chess), बास्केटबॉल (Basketball), कबड्डी, वॉलीबॉल, हॉकी, खो-खो, एथलेटिक्स, किक्रेट (Cricket), भारोत्तोलन जैसी स्पर्धाओं को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़े: MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में सियासी हलचल तेज, क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया उतरेंगे मैदान में?