बैगा आदिवासियों को अब तक नहीं मिला PM आवास योजना का लाभ, कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में अन्य समाज के लोगों को पीएम आवास मिल गया है लेकिन बैगा आदिवासी अभी भी कच्चे घरों में रह रहे हैं. उन्हें पीएम आवास का लाभ नहीं मिला. कई बार सरपंच सचिव से मौखिक रूप से कहा गया लेकिन उन्हें आज तक लाभ ही नहीं मिला. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बैगा आदिवासियों को अब तक नहीं मिला PM आवास योजना का लाभ

Shahdol News: शहडोल (Shahdol) जिले में बड़ी संख्या में बैगा आदिवासियों (Baiga Tribe) को अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) का लाभ नहीं मिल पाया है. ताजा मामला शहडोल जिले के गोहपारू ब्लॉक के गांव देवरी नंबर 2 का है. यहां बहुतायत संख्या में बैगा आदिवासियों का परिवार निवास करता है. लेकिन अब तक इन्हें प्रधनमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.

यह भी पढ़ें : 'कांग्रेसियों को अब बोस की विचारधारा पर चलना होगा', राहुल की यात्रा पर हमले के विरोध में MP में धरना

Advertisement

कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

मंगलवार को देवरी नंबर-2 गांव के बैगा आदिवासियों का परिवार कलेक्ट्रेट पहुंचा और पीएम आवास योजना में घर दिलाने की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में अन्य समाज के लोगों को पीएम आवास मिल गया है लेकिन बैगा आदिवासी अभी भी कच्चे घरों में रह रहे हैं. उन्हें पीएम आवास का लाभ नहीं मिला. कई बार सरपंच सचिव से मौखिक रूप से कहा गया लेकिन उन्हें आज तक लाभ ही नहीं मिला. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : खनिज ब्लॉक की नीलामी में MP को मिला पुरस्कार, CM मोहन यादव ने कहा-फिर नंबर 1 बना अपना मध्‍यप्रदेश

Advertisement

अधिकारियों ने दिया आश्वासन

उनका कहना है कि सर्वे के बाद भी आवास पोर्टल में उनका नाम नहीं जोड़ा गया है. इस मामले में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने ग्रामीणों से बात की और कहा कि जल्द ही इन लोगों के नाम पीएम आवास में जोड़ने के लिए कार्रवाई की जाएगी. सरकार की ओर से विशेष संरक्षित जाति बैगा आदिवासियों के लिए जन मन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके बावजूद बैगा आदिवासी अब भी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं.

Topics mentioned in this article