बागेश्वर धाम में दर्दनाक हादसा, खौलते तेल में गिरा दो साल का मासूम बुरी तरह झुलसा, राजस्थान से आया था परिवार

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में समोसे की दुकान पर खौलते तेल में गिरने से दो साल का मासूम बच्चा बुरी तरह झुलस गया. बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय ने बताया कि बैलों के झगड़े के दौरान यह हादसा हुआ है. बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bageshwar Dham: बच्चे का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज.

Bageshwar Dham Tragic Accident: छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां समोसे की दुकान पर खौलते तेल की कढ़ाई में गिरने से दो साल का मासूम बच्चा बुरी तरह झुलस गया. दादी ने उसे बचाने का प्रयास किया, इस दौरान उनके भी हाथ जल गए. फिलहाल, बच्चे और उसकी दादी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ के रहने वाले हरिओम वैष्णव अपनी मां सरिता और दो साल के बेटे राघव के साथ बागेश्वर धाम दर्शन करने आए थे. बालाजी महाराज के दर्शन के बाद वे सोमवार शाम को  धाम परिसर में एक हाथ ठेला समोसे की दुकान पर नाश्ता कर रहे थे. 

इस दौरान वहां पास में खड़े दो बैल आपस में लड़ने लगे, इससे वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए. इस दौरान बैलों के धक्के से दादी की गोद में बैठा राघव खौलते तेल की कढ़ाई में गिर गया. उसके गिरते ही दादी ने उसे बचाने का प्रयास किया, खौलते तेल से राघव को निकालने में उनके भी दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए.मौके पर मौजूद धाम के सेवादारों ने घटना की सूचना देकर तुरंत एंबुलेंस को बुलाया. जिसके बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

बच्चे की हालत गंभीर, इलाज जारी 

जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में तैनात डॉ. रोशन द्विवेदी ने बताया कि बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है. वहीं, उसकी दादी ने इलाज कराने से मना कर दिया है.   

Advertisement

बैलों के झगड़े के दौरान हुआ हादसा

बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय ने बताया कि बैलों के झगड़े के दौरान हादसा होने की बात सामने आई है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था. मामले की जांच कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें...

Bhind Dalit Murder: दलित की हत्या...एक थप्पड़ का बदला, उधारी की बात पर 'कौरवों' से विवाद, गांव सुलगने की कहानी

Advertisement

नेता जिसने किसान की हत्या कर फाड़ डाले बेटियों के कपड़े! पढ़िए... दबंगई के हैरान करने वाले किस्से

उज्जैन में बिना सूर्य उदय के छठ पूजा संपन्न, व्रती महिलाओं दिया अर्घ्य, सीएम मोहन यादव भी हुए शामिल 

बारिश बहा रही उम्मीदें, 41 घंटे तक रुक-रुककर हुई बरसात ने बिगाड़ा खेल, किसान और व्यापारियों की बड़ी चिंता 

Topics mentioned in this article