Ujjain News : बाबा महाकाल की राजसी सवारी ने मोहा भक्तों का मन, इस स्वरूप को देखते ही थम गई नजरें...

Shri Mahakaleshwar Temple Ujjain : उज्जैन में बाबा महाकाल के चंद्रमौलेश्वर स्वरूप के पावन दर्शन करके भक्तों ने आनंद की अनुभूति की. बाबा के आकर्षक स्वरूप को देखकर भक्तों की नजरें थम गईं. बाबा ने इस दौरान नगर भ्रमण करके हाल जाना...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ujjain News : बाबा महाकाल की राजसी सवारी ने मोहा भक्तों का मन, इस स्वरूप को देखते ही थम गई नजरें...

Jai Shri Mahakal Temple : बाबा श्री महाकाल की अगहन माह की राजसी सवारी सोमवार शाम निकली. इस दौरान बाबा महाकाल ने चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में चांदी की पालकी में सवार होकर प्रजा का हाल जाना. बाबा के दर्शन के बाद जयकारों से आसमान गूंज गया. बता दें, बाबा महाकाल की कार्तिक माह की सवारी के बाद अगहन माह की अंतिम सवारी सोमवार सायं 4 बजे महाकाल मंदिर से निकली. सबसे पहले मंदिर के सभामंडप में पुजारी घनश्याम शर्मा ने बाबा महाकालेश्वर का चन्द्रमौलेश्वर स्वरूप का विधिवत पूजन किया. इसके बाद भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर चांदी की पालकी में विराजित हुए.

इसके बाद बाबा चन्द्रमोलेश्वर की पालकी मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंची. यहां सशस्त्र पुलिस बल ने राजाधिराज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद बाबा चंद्रमौलेश्वर  नगर भ्रमण पर निकले.

ये भी पढ़ें- MP के इस जिले तक कैसे पहुंची भारतीय संविधान की मूल प्रति, राजेंद्र-नेहरू-आंबेडकर सहित 284 सदस्यों के हैं हस्ताक्षर

Advertisement

इन मार्ग से निकले बाबा चंद्रमौलेश्वर

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि, सवारी परम्परागत मार्ग गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहार वाडी होते हुए रामघाट पहुंची. यहां क्षिप्रा के जल से बाबा  का अभिषेक उपरांत सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार, होते हुए पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची.सवारी में कलेक्टर नीरज सिंह,एसपी प्रदीप मिश्रा,मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़,सहा.प्रशासक मूलचंद जूनवाल और पुजारी पुरोहित पूजन में शामिल हुए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- चाय के बागान बने चारागाह, जशपुर के ड्रीम प्रोजेक्ट का ऐसे हुआ बेड़ा गर्क, किसकी अनदेखी ?